सबैठवा गांव में एक दलित के घर  में घुसकर  नाबालिग का अपहरण कर परिजनों के साथ मारपीट करने तथा 2 लाख  40 हजार रुपया लूटने के मामले में ‌ भाजपा नेताओं की टोली मिला पीड़ित परिवार से।

सबैठवा गांव में एक दलित के घर में घुसकर नाबालिग का अपहरण कर परिजनों के साथ मारपीट करने तथा 2 लाख 40 हजार रुपया लूटने के मामले में ‌ भाजपा नेताओं की टोली मिला पीड़ित परिवार से।

Bettiah Bihar West Champaran सिकटा

सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट।

सिकटा( पश्चिमी चंपारण) रविवार को कंगली थाना क्षेत्र के सबैठवा गांव में बीते सोमवार को एक दलित के घर में घुसकर नाबालिग का अपहरण कर उसके परिजनों के साथ मारपीट कर दो लाख चालीस हजार रुपए भी लुटने के मामले को लेकर रविवार को भाजपा नेताओं की टोली पीड़ित परिवार से मिला। उसकी मां से घटना के बारे में पूछताछ किया।  सांसद संजय जायसवाल, राज्य सभा सांसद सतीशचंद्र दुबे, विधायक नारायण साह, पूर्व विधायक सह प्रदेश महामंत्री बेबी कुमारी,रुपक श्रीवास्तव, दीपेंद्र सर्राफ, आयुष वर्मा, शिवेंद्र कुमार शिबू, समेत कई नेता शामिल रहे।  मामले में सभी नेताओं ने अपहृत नाबालिग के पीड़ित मां सुनीला देवी पति साहेब बैठा एवं उसके चाचा कृष्णा बैठा से घटना के संदर्भ में जानकारी प्राप्त कर उन्हें हरसंभव न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।  नाबालिग को अपनी बेटी बताते हुए उसकी बरामदगी तक जन आंदोलन की चेतावनी देते हुए पुलिस पर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं करने का आरोप लगाया। सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि गरीब को न्याय मिलेगा  बेटी किसी की भी हो बेटी होती है। दलित समाज की नाबालिग बेटी को जिस तरह से घर से उठाकर ले गया है, उसके मां-बाप को पीटा गया। उसके जख्मी बाप को 5 दिन बाद होश आया है। 5 दिन बीत जाने के बावजूद आरोपी का नहीं पकड़ा जाना बहुत ही दुखद है।  नाबालिक की वापसी होना चाहिए। इस कांड के सभी 40 अपराधी को सजा मिलनी चाहिए, जब तक यह नहीं होगा हम लोग रुकने वाले एवं झुकने वाले भी नहीं हैं। इस पिड़ित परिवार को इंसाफ दिलाएंगे। उन्होंने वैसे नेताओं पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि जो लोग दलित समाज की बात करते हैं आज एक दलित बेटी का अपहरण होने के बावजूद सभी के सभी चुप हैं। आज चाचा भतीजा के राज में दलितों पर लगातार अत्याचार हो रहा है पुलिस महकमा चुप्पी साधे हुए है। भाजपा का सिद्धांत है किसी की बेटी हो उसे हम अपनी बेटी समझते हैं, हर हाल में गरीब की  बेटी को न्याय दिला कर रहेंगे। दलितों के हितैषी कहलाने वाले आज तक इस पिड़ित के घर नहीं आए।
राज्यसभा सांसद सतीशचंद्र दुबे ने कहा कि इंसानियत के नाम पर आम लोगों के लिए हमलोग खड़े होते हैं, हर हाल में हमलोग इस परिवार की मदद के लिए खड़ा हैं। बिहार में यह जंगलराज पार्ट 3 की सरकार है, हमलोग अपने देश में रहते हुए अपनी अस्मिता को नहीं बचा सकते हैं। इससे बड़ी निकम्मी सरकार तो कोई हो ही नहीं सकती है।
विधायक नारायण साह ने कहा कि ऐसी विभत्स घटना तो राक्षस राज में भी नहीं हुआ। घटना के पांच-छह दिन बित जाने के बावजूद ना ही गिरफ्तारी हुई ना ही नाबालिग बरामद हुई। घर में घुस जाना नाबालिक उठा ले जाना मां बाप को पीटना इस घटना से इस सरकार में कोई सुरक्षित नहीं है। भाजपा प्रदेश महामंत्री सह पूर्व विधायक बेबी कुमारी ने इस घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि इस घटना के 5 दिन बीत जाने के बावजूद प्रशासन नींद में सोई है। नीतीश जी दलित समाज के मसीहा बनते हैं, बावजूद नाबालिक बरामद नहीं हुई। इसके लिए बीजेपी के कार्यकर्ता सड़क पर आंदोलन करेगा प्रशासन के नहीं सुनने पर हम लोग जन आंदोलन भी कर सकते हैं।मौके पर भाजपा नेता बिट्टू कुमार राय समेत  कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *