दिव्यांग बच्चों के पहचान-सह-परीक्षण शिविर का आयोजन।

दिव्यांग बच्चों के पहचान-सह-परीक्षण शिविर का आयोजन।

Bettiah Bihar West Champaran

दिव्यांग बच्चों के पहचान-सह-परीक्षण शिविर का आयोजन।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया(पच्छिम चम्पारण) प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, राजदेवढ़ी परिसर, बेतिया में दिव्यांग बच्चों के पहचान-सह-परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। किशोर न्याय अनुश्रवण समिति, माननीय सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली द्वारा दिव्यांग बच्चों की पहचान कर उनके दिव्यांगता प्रमाणीकरण करने, उन्हें स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं से आच्छादित करने का निदेश दिया गया है। किशोर न्याय अनुश्रवण समिति के निदेश पर जिला में 5 से 15 तक प्रखण्डवार रोस्टर बनाकर दिव्यांगता प्रमाणीकरण का कार्य किया जा रहा है।

राजदेवढ़ी परिसर में एक समारोह में श्री आनन्द नंदन सिंह, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा दीप प्रज्जवलित कर इस दिव्यांगता पहचान-सह-परीक्षण शिविर का विधिवत् उद्घाटन किया गया।

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने अपने सामने निरंजन कुमार, पूर्वी करगहिया का दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत कराते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने उपस्थित सभी संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया कि जिला में शत् प्रतिशत दिव्यांग बच्चों का प्रमाणीकरण इस शिविर के माध्यम से सुनिश्चित किया जाय।

श्री अमरेन्द्र कुमार राज, सचिव, अपर न्यायधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने कहा कि प्रमाणीकरण के इस कार्य का अनुश्रवण उनके द्वारा किया जा रहा है और सभी दिव्यांग बच्चों का प्रमाणीकरण उनकी जिम्मेवारी है।

समारोह में उपस्थिति अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि आज 5 मई को बेतिया एवं मझौलिया, 7 मई को मधुबनी, पिपरासी, 8 मई को अनुमण्डलीय अस्पताल बगहा, हरनाटांड, 9 मई को रामनगर, लौरिया, 10 मई को भितहां, ठकराहां, 13 मई को गौनाहा, नरकटियागंज, 14 मई को सिकटा, मैनाटांड, चनपटिया एवं 15 मई को नौतन, बैरिया, योगापट्टी में दिव्यांगता परीक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि परीक्षण शिविर का आयोजन प्रखण्डों में अवस्थित अनुमण्डलीय अस्पताल, रेफरल अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यम से किया जा रहा है। शिविर के लिए चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति की जा चुकी है। अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि उपरोक्त संस्थानों से रेफर किए गए बच्चों का आवश्यक जाँचोपरान्त 17 मई को जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र (डी0डी0आर0सी), कवीवर नेपाली पथ, रेडक्रॉस परिसर, बेतिया में मेडिकल बोर्ड द्वारा दिव्यांगता का निर्धारण किया जायेगा।

सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग ने बताया कि जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा शिविर की सफलता के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आई0सी0डी0एस0), जिला कल्याण पदाधिकारी सहित सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया है और कहा है कि ऑनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकता, जीविका दीदी, विकास मित्र एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों के सहयोग से जिले के शत् प्रतिशत दिव्यांग बच्चों का प्रमाणीकरण सुनिश्चित किया जाय। समारोह में कुणाल गौरव, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जावेद अख्तर, समन्वयक, जिला समेकित शिक्षा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *