वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार ने स्व. वैद्यनाथ प्रसाद महतो की 78वीं जयंती पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर दी श्रद्धांजलि
`कदमहवा, दौनाहा, सिमरी डुमरी में हुआ स्वास्थ्य सेवा का आयोजन, नरकटियागंज में ग्राम रक्षा दल सम्मानित`
बगहा से रमेश ठाकुर के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बगहा(पच्छिम चम्पारण)
वाल्मीकिनगर के लोकप्रिय सांसद सुनील कुमार ने अपने पिताजी एवं पूर्व सांसद स्वर्गीय वैद्यनाथ प्रसाद महतो की 78वीं जयंती के अवसर पर जनसेवा की मिसाल पेश की। इस अवसर पर बगहा-2 प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय कदमहवा, मधुबनी प्रखंड के दौनाहा तथा गौनाहा प्रखंड के सिमरी डुमरी में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
इन स्वास्थ्य शिविरों में सैकड़ों ग्रामीणों का मुफ्त इलाज किया गया। कदमहवा शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. चंदन, BAMS चिकित्सक डॉ. मनीष, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. पूजा एवं मेदांता हॉस्पिटल, पटना से आए डॉ. कुमार राहुल रोहित के नेतृत्व में 12 स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने सेवा दी। स्वास्थ्य जांच, परामर्श एवं आवश्यक दवाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं।
मौके पर पूर्व विधायक प्रभात रंजन सिंह, सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र कुशवाहा, स्थानीय मुखिया सूरज सिंह, बगहा-2 सांसद प्रतिनिधि उदय चौधरी, विनोद उरांव, उमा पटेल, युवा जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष निवेदिता मिश्रा, युवा जदयू जिलाध्यक्ष सीबी कुमार एवं रामेश्वर सिंह, हरिकिशुन उरांव समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इसी क्रम में नरकटियागंज में ग्राम रक्षा दल के जांबाज़ साथियों को सम्मानित कर सांसद सुनील कुमार ने उन्हें उत्साहित किया। उन्होंने कहा कि “स्व. वैद्यनाथ बाबू का जीवन जनसेवा को समर्पित था। आज उनकी जयंती के अवसर पर हम सब उन्हें याद करते हुए उन्हीं के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प दोहराते हैं।”
सांसद द्वारा जनस्वास्थ्य व सुरक्षा के क्षेत्र में उठाया गया यह कदम आमजन के बीच प्रशंसा का विषय बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने इस आयोजन के लिए सांसद सुनील कुमार का आभार जताया और इसे स्व. वैद्यनाथ बाबू की सच्ची श्रद्धांजलि बताया।