लौंरिया के देवरूआ (देवराज) में सड़क पर जलजमाव को लेकर स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन।

लौंरिया के देवरूआ (देवराज) में सड़क पर जलजमाव को लेकर स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन।

Bettiah Bihar West Champaran लौरिया

लौंरिया के देवरूआ (देवराज) में सड़क पर जलजमाव को लेकर स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन।

कचरा से मंडरा रहा है क्षेत्र में महामारी का सत प्रतिशत खतरा।

लौरिया से राजा मिश्रा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

लौरिया(पश्चिमी चंपारण) लोरिया प्रखंड के देउरवा पंचायत के पंडापट्टी गांव के वार्ड 9 और 10 के मुख्य सड़क पर नाला के बदबूदार पानी व जल जमाव से आजिज हो मंगलवार को ग्रामीण आक्रोशित हो गये और दर्जनों की संख्या में सड़क पर खड़ा होकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क पर नाला का दूषित पानी के जल जमाव से निजात दिलाने की मांग किया। आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों से सडक किनारे बने नाला का पानी सड़क पर जमा होकर इस जगह को दूषित बना रहा है।
दर्जनों ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गली नाली योजना के तहत इस सड़क के किनारे नाला का निर्माण कराया गया, जिससे गांव के सभी घरों के नाला का पानी सडक किनारे नाला से होकर घर के सामने इकट्ठा होकर बदबूदार और दूषित वातावरण कर दिया है। जिससे लोगो को वीमारी का डर सता रहा है। वही सरकार ने सभी पंचायतो मे कचरा प्रबंन के तहत कचरा उठाव कार्यक्रम चलाया है लेकिन इस वार्ड मे पुरे साल मे केवल एक या दो बार कचरा उठाव का कार्य किया गया। वही कचरा के बदबू से ग्रामीणों एवं बच्चों मे महामारी का डर सत्ता रहा है।
लोगो ने प्रशासन से मांग की है की इसका जल्द से जल्द निदान कराया जाय। नहीं तो हम सभी लोग प्रखंड का घेराव करेंगे।
मौके पर दीपक पाठक समाजसेवी, प्रिन्स पांडेय, रवि दुबे, राहुल गौतम, सुशांत तिवारी, गोलू, रितेश पांडेय, संदीप पंडा, आकाश पंडा, अंकित पंडा, विजली पंडा, रामबाबू पंडा, राजीव मांझी, संजीव मांझी, सुकट राम, छोटा पडित, विपिन मांझी सहित कई लोग उपस्थित रहे।
वहीं मुखिया मो सुलेमान के दुरभाष पर संपर्क करने पर संपर्क नहीं हो सका जिससे उनका पक्ष प्राप्त नहीं हो सका।
वहीं बीडीओ अभिषेक कुमार के दुरभाष पर संपर्क करने पर बताया की जानकारी मिली है इस बारे में शीघ्र ही सकारात्मक प्रयास किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *