लौरिया थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक आगामी मोहर्रम पर्व में घातक हथियार लेकर जाने वाले व्यक्तियों पर होगी कार्रवाई।

लौरिया थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक आगामी मोहर्रम पर्व में घातक हथियार लेकर जाने वाले व्यक्तियों पर होगी कार्रवाई।

Bettiah Bihar West Champaran लौरिया

लौरिया थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक आगामी मोहर्रम पर्व में घातक हथियार लेकर जाने वाले व्यक्तियों पर होगी कार्रवाई।

जुलूस में घातक हथिया ,और तलवार फरसा पर रहेगा प्रतिबंध।

तलवार फरसा लेकर जुलुस में जाने वाले होगी विधि संवत कारवाई।

किसी भी हालत में विधि व्यवस्था संधारण में कोताही नहीं बरती जायेगी। थानाध्यक्ष।

कला का प्रदर्शन करें परंतु धारदार हथियार का प्रयोग नहीं करेंगे।

मोहर्रम पर्व में कला प्रदर्शन के लिए फरसा,भाला, व तलवार पर पूर्ण प्रतिबंध :-थानाध्यक्ष

लौरिया (पश्चिमी चंपारण)
सोमवार को मोहर्रम पर्व को लेकर लौरिया थाना परिसर में प्रखंड प्रमुख शम्भू तिवारी व थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियो, समाजसेवी व नगर के गणमान्य लोगों को सम्बोधित करते हुए थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि अपने पर्व को शांति व सद्भाव के साथ मनाए।

हुड़दंगियों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। शांति के साथ पर्व मनाने की अपील की गई। वहीं छींटाकशी एवं उत्तेजक बात से परहेज़ करने को कहा गया।पर्व के मौके पर किसी तरह के खलल पैदा करने वालो को किसी भी सूरत में बख्सा नही जाएगा। वही थानाध्यक्ष ने बताया कि मुहर्रम पर्व में कला प्रदर्शन में किसी तरह के भाला, बरछी,फरसा का प्रयोग सख्त वर्जित है। जो भी व्यक्ति काला प्रदर्शन में उपरोक्त हथियार से लैस पकड़े जाने प्रशासन करवाई करने पर मजबूर होगी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि डीजे बजाने पर भी पूर्ण प्रतिबंध है। बैठक में उपस्थित डीजे वालो को भी हिदायत करते हुए कहा कि आप लोग अपने डीजे का साटा नही करेंगे।

इधर प्रखंड प्रमुख शम्भू तिवारी ने भी मुस्लिम समुदाय के लोगो को शांति सद्भाव तथा सौहार्दपूर्ण पर्व मनाने की अपील की। मौके पर जिला परिषद प्रतिनिधि मैनेजर यादव,देउरवा सरपंच मोहम्मद अब दुल्लाह, तेलपुर सरपंच शकील अहमद, तेलपुर बीडीसी इफ़्तेख़ार अहमद, कटैया मुखिया विनोद कुमार शर्मा शेख मुश्ताक गोलु मुखिया टुनटुन रराव हरीन्द्र सिंह लाल मिश्रा नीरज राव बृजबिहारी द्विवेदी चंद्रशेखर प्रसाद अमित सिंह सहित लौरिया थाने के पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *