बेतिया मू एक तेज रफ्तार ट्रक ने मजदूर को मौत के घाट उतारा।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया (पच्छिम चम्पारण)
बेतिया अरेराज मुख पथ पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बगीचा रेस्टोरेंट के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक मजदूर को टक्कर मारकर मौत के घाट उतार दिया,साथ ही ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलती ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर शोक को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बेतिया सरकारी मेडिकल कॉलेजअस्पताल पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
मृतक की पहचान, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छैराहाअमवामझार स्वर्गीय धीमा राम के पुत्र,नगीना राम, उम्र 40 वर्ष के रूप में की गई है।मुफस्सिल थाना पुलिस ट्रक के सत्यापन करने का प्रयास कर रही है,चालक की तलाश में जुड़ गई है। मृतक के भतीजा धर्मेंद्र कुमार ने संवाददाता को बताया कि उनके मृतक चाचा,नगीना राम प्रतिदिन की तरह ट्रक से बालू ढोने का काम कर रहे थे,इसी बीच ट्रक ने उनको ठोकर मार दी,जिससे उनकी गमभीर स्थिति में उनका कमर और हाथ टूट गया,इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया,जहां उनकी मौत हो गई। मुफस्सिल थाना के प्रभारी थानाअध्यक्ष प्रदीप राम ने संवाददाता को बताया कि उनके शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया, ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।