बिजली करंट के चपेट में आने से एक किसान की हुई मौत।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया (पश्चिमी चंपारण)
श्रीनगर पूजहान थाना क्षेत्र के मुसहरी बिजबनिया गांव में एक किसान अपने खेत में अपने मवेसी के लिए घास काट रहा था घास काटने के दौरान मोटर के बिजली तार के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बारे में संवाददाता को पता चला है कि सिरिसिया थाना क्षेत्र के मुसहरी बीजबनिया गांव की बताई गई है।
मृतक की पहचान सुरेश पासवान का बेटा चंद्रजीत कुमार उम्र 20 बरस के रूप में की गई है संवाददाता को पता चला है कि चंद्रजीत गांव के ही गोकुल शरीर स्थित खेत में घास काटने गया था इसी दौरान खेत में लगे पानी के मोटर से निकले हुए खुले तार के संपर्क में आ गया जिससे उसे तेज करंट लगा और वह मौके पर ही गंभीर रूप से झुलत गया।
परिजनों ने घटना के बाद उसे आनंद आनंद में लोरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे,जहां डॉक्टरों ने जांच करने के बाद मृत् घोषित कर दिया।अस्पताल से परिजन शव को लेकर घर पहुंचे, परिवारजनों में कोहराम मच गया,पूरे ग्रामीण क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पत्नी और परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।शव का पोस्टमार्टम करने के बजाय परिजन ने घर ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया।घटना की जानकारी सीरसिया ओपी थाना पुलिस को दे दी गई,ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित को मुआवजा देने की मांग की है।