योगापट्टी के एक निजी क्लीनिक में एक झोलाछाप डॉक्टर ने एक महिला को मौत के घाट उतारा,मचा बवाल।

योगापट्टी के एक निजी क्लीनिक में एक झोलाछाप डॉक्टर ने एक महिला को मौत के घाट उतारा,मचा बवाल।

Bettiah Bihar West Champaran

योगापट्टी के एक निजी क्लीनिक में एक झोलाछाप डॉक्टर ने एक महिला को मौत के घाट उतारा,मचा बवाल।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

योगापट्टी (पच्छिम चम्पारण)
जोगापट्टी थाना क्षेत्र के फतेहपुर चौक परअवस्थित एक निजी नारायण हॉस्पिटल के झोलाछाप डॉक्टर ने एक महिला के बच्चेदानी के नस में गांठ काऑपरेशन के बाद महिला की मौत हो गई,जिसे लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया,सड़क जाम कर दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुड़ गई है,मृतक महिला की पहचान,
बगही लालाटोला की मुकेश यादव के पत्नी,संगीता देवी के रूप में की गई है।इसके पूर्व में भी इस निजीअस्पताल में कई बार इस तरह की घटना घट चुकी है,मगरअस्पताल प्रशासन,सिविल सर्जन है कि मूकदर्शक बना रहता है,इन लोगों के स्तर से कोई कार्रवाई नहीं होती है,महिलाओं की जान चली जा रही है,इस पर कोई क्रिया प्रतिक्रिया विभाग कीओर से नहीं होती है,जिसे इस तरह के निजी क्लीनिक/हॉस्पिटल के संचालक, व्यवस्थापक डॉक्टर लापरवा हो गए हैं,साथ ही दिन प्रतिदिन इनका मनोबल बढ़ता ही जा रहा है,प्रतिदिन इस तरह की घटनाएं घट रही हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसा देखा जा रहा है कि शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर का जाली बोर्ड लगाकर निजी क्लीनिक चलाया जा रहा है, और इसमें कई तरह के इलाज किया जा रहा है,जिससे रोगियों की मृत्यु की दर बढ़ती जा रही है, खासकर महिलाओं के बीच।
जिला के ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र तक ऐसे हजारों निजी क्लीनिक पर बोर्ड लगा हुआ है,जिसका कोईअस्तित्व नहीं है,और यह सब निबंधित नहीं है,इनका रजिस्ट्रेशन का कोई मापदंड नहीं है,गलत रजिस्ट्रेशन नंबर लिखकर बोर्ड लटकाया गया है।बॉर्ड पर डॉक्टर का नाम गलत, रजिस्ट्रेशन नंबर गलत,इसके साथ गलत काम भी किया जा रहा है।ऐसा लगता है कि सिविल सर्जन बेतिया को
इन झोलाछाप डॉक्टर के निजी क्लीनिक से बड़े पैमाने पर राशि की उगाही होती है,
तभी ही सिविल सर्जन के तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *