साठी थाना क्षेत्र के वीरता टोला गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुए मारपीट में‌ मां बेटा गंभीर रूप से हुए जख्मी पटना रेफर।

साठी थाना क्षेत्र के वीरता टोला गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुए मारपीट में‌ मां बेटा गंभीर रूप से हुए जख्मी पटना रेफर।

Bettiah Bihar West Champaran

साठी थाना क्षेत्र के वीरता टोला गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुए मारपीट में‌ मां बेटा गंभीर रूप से हुए जख्मी पटना रेफर।

साठी से कृष्ण कुमार राय के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट

साठी (पश्चिमी चंपारण) साठी थाना क्षेत्र के साठी वृता टोला गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुए जानलेवा हमले में मां और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए है जिनका इलाज जीएमसीएच बेतिया के बाद पीएमसीएच पटना कराया गया इस मामले में वृता टोला निवासी घायल युवक साबिर अंसारी ने फर्द बयान अंकित करते हुए बताया है कि 7 जुलाई 2025 को रात्रि 9 बजे लगभग जमीनी विवाद को लेकर हमारे पाटीदार शमीम अंसारी अखलाक अंसारी जाकिर अंसारी सकीना खातून जोहरा खातून सहित लगभग आधा दर्जन लोग हाथ में लाठी फठा गणाश लेकर हमारे घर पर आए और गाली गलौज करने लगे जब मैं मना किया तो जाकिर अंसारी अपने हाथ में लिए फरसा जान मारने की नीयत से हमारे सर पर चल दिए जिससे मेरा माथा फट गया और खून से लथफत में जमीन पर गिर गया तब सभी लोग अपने हाथ में लिए रड और लाठी फठा से मुझे मरने लगे मुझे घायल देख मेरी मां सहीम खातून बचाने आइ तो उसे भी मारपीट कर सभी लोगों ने जख्मी कर दिया इस दौरान उसका कपड़ा फट गया और वह बेपर्द हो गई तभी सकीना खातून और जोहरा खातून मेरे घर में घुसकर घर में रखा पेटी चोरी की नीयत से उठा ले गई हाल सुनकर अगल-बगल के लोग आए तो मेरी जान बची इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि घायल युवक को गंभीर अवस्था में इलाज हेतु पीएमसीएच पटना रेफर किया गया था मामला संगीन है इसलिए धारा 109 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *