लौरिया में ओवरलोड ईंट लदा ट्रेक्टर-ट्रॉली नवनिर्मित पुलिया में धंसा, आवागमन ठप।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
लौरिया( पच्छिम चम्पारण)
बुधवार को परोराहा से डुमराघाट जाने वाली मुख्य सड़क पर एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया, जब ईंटों से भरी एक ओवरलोड ट्रेक्टर-ट्रॉली नवनिर्मित पुलिया में धंस गई। भारी भार पड़ने से पुलिया पूरी तरह ध्वस्त हो गई, जिससे ग्रामीणों का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया।
घटना के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों की मदद से घंटों मशक्कत कर ट्रॉली से ईंटों को खाली कराया गया और भारी प्रयास के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली को बाहर निकाला गया। हालांकि पुलिया का ढांचा पूरी तरह टूट चुका है और सड़क मार्ग अब बंद हो गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि ऐसे ट्रैक्टर पर चार हजार से अधिक ईंटें लदी रहती हैं, जिससे ओवरलोडिंग के कारण दुर्घटना की संभावना हमेशा बनी रहती है। लोगों का कहना है कि पुलिया भी इसी ओवरलोडिंग के कारण ध्वस्त हुई है।
आवागमन बाधित होने से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने प्रशासन से ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली पर रोक लगाने और क्षतिग्रस्त पुलिया की जल्द मरम्मत कराने की मांग की है।
