बाईक सवार तीन हथियार बंद अपराधियों ने युवक को चाकू मारकर बाइक,मोबाइल,चैन, रुपया लुट कर हुए फरार।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
लौरिया (पच्छिम चम्पारण)
रात के अंधेरे में बाइक सवार तीन हथियारबंदअपराधियों ने एक व्यक्ति को चाकू मारकर बाइक सवार से सोने का चैन, मोबाइल,नगदी लूट लिया। घटना के बारे में संवाददाता को पता चला है कि लॉरिया थाना क्षेत्र के जमुनिया मटियारिया मुख्य मार्ग पर मौजमाई स्थान के पास हुई लूट का विरोध करने पर पीड़ित पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।परिजनों ने घायल को लोरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया,जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर विजय कुमार गुप्ता ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेजअस्पताल बेतिया रेफर कर दिया।घायल का इलाज जारी है,पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।घायल की पहचान,जयप्रकाश नारायण मिश्र के बेटे,विकास कुमार के रूप में की गई है।पुलिस को सूचना मिलते ही जांच में जुट गई है। एसडीपीओ,जयप्रकाश सिंह ने संवाददाता को बताया कि पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण किया,बदमाशों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।
