. *जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने रोजगार सेवकों के साथ मनरेगा कार्यालय भवन में की बैठक!*    *सिकटा  संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट!*   .*सिकटा( पश्चिमी चंपारण)*.जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कृष्णकांत सिंह ने रोजगार सेवकों के साथ मनरेगा कार्यालय भवन में एक बैठक किया। बैठक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी डा भागीरथ प्रसाद भी मौजूद थे।  बैठक में जॉबकार्डधारियों के जॉबकार्ड को आधार सिडिंग कराने का सख्त निर्देश दिया गया। डीपीओ ने कहा कि 26 जनवरी तक हर हाल में जितने जॉबकार्डधारी है उनके जॉबकार्ड को आधार कार्ड से जोड़ देना होगा। बिना आधार सिड़िंग किये उनके मजदूरी का भुगतान होना सम्भव नही है। जिनके जॉबकार्ड आधार से जुड़ गयें है वह तो बेहतर है पर जिनका नही जुड़ा है वे  बोलकर आधार सिडिंग अनिवार्य रूप से करा ले। नही तो वैसे मजदूर मजदूरी करने के बाद भुगतान के लिए भटकते रहेंगे। बावजूद मजदूरी का भुगतान नही होगा। इसकी सूचना सभी पंचयतों के मुखिया व पंचायत रोजगार सेवक को देने की बात डीपीओ ने कार्यक्रम पदाधिकारी को बताया। वही बकरी शेड़ के बाबत डीपीओ ने बताया कि वैसे सिकटा प्रखंड को बकरी शेड़ निर्माण के लिए लक्ष्य प्राप्त नही है। बावजूद जीविका के स्तर से बकरी शेड़ निर्माण के लिए आवेदन मिलें है। जिसके लिए प्रदेश स्तर से मार्गदर्शन लिया जा रहा है। निर्देश के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जायेगी। बैठक में कनीय अभियंता शम्भू सूमन, बीएफटी राजेश महतो, सुरेन्द्र कुमार, लेखापाल विनगत कुमार समेत रोजगार सेवक मनोज कुमार, वीरेन्द्र प्रसाद, अमित कुमार, चंदन कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, जयमंगल राम, रामबखलट उराँव आदि मौजूद रहे।

. *जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने रोजगार सेवकों के साथ मनरेगा कार्यालय भवन में की बैठक!* *सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट!* .*सिकटा( पश्चिमी चंपारण)*.जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कृष्णकांत सिंह ने रोजगार सेवकों के साथ मनरेगा कार्यालय भवन में एक बैठक किया। बैठक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी डा भागीरथ प्रसाद भी मौजूद थे। बैठक में जॉबकार्डधारियों के जॉबकार्ड को आधार सिडिंग कराने का सख्त निर्देश दिया गया। डीपीओ ने कहा कि 26 जनवरी तक हर हाल में जितने जॉबकार्डधारी है उनके जॉबकार्ड को आधार कार्ड से जोड़ देना होगा। बिना आधार सिड़िंग किये उनके मजदूरी का भुगतान होना सम्भव नही है। जिनके जॉबकार्ड आधार से जुड़ गयें है वह तो बेहतर है पर जिनका नही जुड़ा है वे बोलकर आधार सिडिंग अनिवार्य रूप से करा ले। नही तो वैसे मजदूर मजदूरी करने के बाद भुगतान के लिए भटकते रहेंगे। बावजूद मजदूरी का भुगतान नही होगा। इसकी सूचना सभी पंचयतों के मुखिया व पंचायत रोजगार सेवक को देने की बात डीपीओ ने कार्यक्रम पदाधिकारी को बताया। वही बकरी शेड़ के बाबत डीपीओ ने बताया कि वैसे सिकटा प्रखंड को बकरी शेड़ निर्माण के लिए लक्ष्य प्राप्त नही है। बावजूद जीविका के स्तर से बकरी शेड़ निर्माण के लिए आवेदन मिलें है। जिसके लिए प्रदेश स्तर से मार्गदर्शन लिया जा रहा है। निर्देश के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जायेगी। बैठक में कनीय अभियंता शम्भू सूमन, बीएफटी राजेश महतो, सुरेन्द्र कुमार, लेखापाल विनगत कुमार समेत रोजगार सेवक मनोज कुमार, वीरेन्द्र प्रसाद, अमित कुमार, चंदन कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, जयमंगल राम, रामबखलट उराँव आदि मौजूद रहे।

सिकटा  संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट! सिकटा( पश्चिमी चंपारण).जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कृष्णकांत सिंह ने रोजगार सेवकों के साथ मनरेगा कार्यालय भवन में एक बैठक किया। बैठक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी डा भागीरथ प्रसाद भी मौजूद थे।  बैठक में जॉबकार्डधारियों के जॉबकार्ड को आधार सिडिंग कराने का सख्त निर्देश दिया गया। डीपीओ ने कहा कि 26 […]

Continue Reading
बीते होली के दिन बलथर थाना में तोड़फोड़ एवं आगजनी मामले में फरार चल रहे दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल!

बीते होली के दिन बलथर थाना में तोड़फोड़ एवं आगजनी मामले में फरार चल रहे दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल!

सिकटा. संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट! बलथर पुलिस ने बीते होली के दिन बलथर थाने मैं हुई  तोड़फोड़, एवं आगजनी के मामले में नामजद दो अभियुक्तों को उनके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। गिरफ्तार दोनों आरोपी बलथर गांव के गगनदेव महतो (35)और बिनोद साह(45)है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अरबिंद […]

Continue Reading
डीएसपी के द्वारा शनिवार को गोपालपुर थाना का किया औचक निरीक्षण।

डीएसपी के द्वारा शनिवार को गोपालपुर थाना का किया औचक निरीक्षण।

सिकटा  संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट! सिकटा( पश्चिमी चंपारण) डीएसपी मुकुल परिमल पांडेय ने शनिवार को गोपालपुर थाने का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के क्रम में उन्होंने बारीकी से थाने के सभी अभिलेखों का जांच किया।जांचोपरांत डीएसपी श्री पांडेय ने थाने में पूर्व से लंबित मामलों के निपटारे का निर्देश दिया। कहा कि थाने पर आए फरियादियों […]

Continue Reading
आम गैरमजरूआ जमीन को अंचल प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों से कराया गया मुक्त!

आम गैरमजरूआ जमीन को अंचल प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों से कराया गया मुक्त!

सिकटा  संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट! सिकटा( पश्चिमी चंपारण) अंचल क्षेत्र के लठियाही गांव में आम गैरमजरूआ जमीन पर किये गए अतिक्रमण को अंचल प्रशासन ने अतिक्रमण कारी के चुंगल से मुक्त करा लिया है।मामला करीब तीन वर्षों से चल रहा था।लठियाही गांव के ही लालबाबू साह ने वर्ष 2020 में अंचल प्रशासन को आवेदन देकर […]

Continue Reading
बढ़ते ठंड को देखते हुए स्थानीय अंचल प्रशासन ने अंचल क्षेत्र के चौक चौराहे पर किया अलाव का व्यवस्था।

बढ़ते ठंड को देखते हुए स्थानीय अंचल प्रशासन ने अंचल क्षेत्र के चौक चौराहे पर किया अलाव का व्यवस्था।

सिकटा  संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट! सिकटा( पश्चिमी चंपारण)  कड़ाके की ठंड को देखते हुए अंचल प्रशासन ने अंचल के कई क्षेत्रों के मुख्य चौक चौराहे पर अलाव की व्यवस्था कर लोगो को राहत मुहैया कराया है।प्रभारी अंचलाधिकारी राहुल शंकर ने इस दौरान भ्रमण के दौरान रास्ते मे दिखे ठंड से ठिठुरते गरीब, बृद्ध और […]

Continue Reading
प्रखंड फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की हुई बैठक!

प्रखंड फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की हुई बैठक!

सिकटा  संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट! सिकटा( पश्चिमी चंपारण). प्रखंड फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की बैठक प्रखंड अध्यक्ष चंद्रदेव राम की अध्यक्षता मे सम्पन हुई । आठ सुत्री मांग को लेकर एक जनवरी से पाँस मशीन बंद कर के अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहने का एकजुटता विक्रेताओ ने दिखाया। 10 जनवरी को पटना मे होने […]

Continue Reading
भाजपा कोर कमेटी की बैठक हुई संपन्न।

भाजपा कोर कमेटी की बैठक हुई संपन्न।

सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट! सिकटा( पश्चिमी चंपारण)  बुधवार को केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिकटा के प्रशिक्षण कक्ष में भाजपा विधानसभा कोर कमीटी की बैठक की गई।  अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दीपेन्द्र सर्राफ ने किया। बैठक  गोपनीय ढंग से की गई जिसमें मीडियाकर्मियों को अंदर जाने की अनुमति नही […]

Continue Reading
बलथर पुलिस ने स्विफ्ट कार की डिक्की में रखें 15 बोतल कस्तूरी नेपाली नींबू देसी शराब के साथ कार चालक को किया गिरफ्तार

बलथर पुलिस ने स्विफ्ट कार की डिक्की में रखें 15 बोतल कस्तूरी नेपाली नींबू देसी शराब के साथ कार चालक को किया गिरफ्तार

सिकटा  संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट! सिकटा( पश्चिमी चंपारण) बलथर पुलिस ने देर शाम एक स्विफ्ट कार की डिक्की से 15 बोतल कस्तूरी नेपाली नींबू देशी फ्रेस शराब के साथ एक कार चालक को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार निजामुद्दीन राय( 40)साकिन सिसवा फाल थाना शिकारपुर का रहनेवाला है। मिली जानकारी के अनुसार अनियंत्रित होकर चालक शराब के […]

Continue Reading
विधायक ने भगत सिंह अंबेडकर पुस्तकालय निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

विधायक ने भगत सिंह अंबेडकर पुस्तकालय निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

सिकटा  संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट  सिकटा: विधायक विरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने भगत सिंह अंबेडकर पुस्तकालय निर्माण कार्य का शिलान्यास फीता काटकर किया। मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वैचारिक व राजनीतिक के अलावे सामाजिक बदलाव के क्षेत्र में यह लाइब्रेरी एक क्रांति लायेगी। दूसरी तरफ इस पुस्तकालय का मकसद है,जो प्रतियोगी छात्र विभिन्न प्रतियोगिता […]

Continue Reading
मैनाटांड़ राजद अध्यक्ष के साथ दुर्व्यवहार करने पर बलथर थाना अध्यक्ष को पड़ा महंगा!

मैनाटांड़ राजद अध्यक्ष के साथ दुर्व्यवहार करने पर बलथर थाना अध्यक्ष को पड़ा महंगा!

सिकटा  संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट! सिकटा( पश्चिमी चंपारण) दुर्घटना में जब्त बाइक को पुलिस से मुक्त कराने गए मैनाटांड  राजद के प्रखंड अध्यक्ष दिनेश यादव को बलथर थानाध्यक्ष के अमर्यादित भाषा के साथ दुर्व्यवहार का शिकार होना पड़ गया।थानाध्यक्ष द्वारा   दुर्व्यवहार करने की घटना अब  तूल पकङ लिया है।मामले को लेकर विधायक विरेन्द्र प्रसाद गुप्ता […]

Continue Reading