विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ भव्य आयोजन, छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी में भाग
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया(पच्छिम चम्पारण)
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र में अवस्थित इमामबाड़ा उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल में अलफलाह स्कूल की ओर से एक विज्ञापन प्रदर्शनी काआयोजन किया गया,जिसमें इस विद्यालय के सभी वर्ग के छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लिया।इस मौके पर लगभग 25 टेबल पर प्रदर्शनी प्रदर्शित की गई।इस मौके पर अनेक प्रकार के विज्ञान से संबंधित हमारे जीवन में उपयोग होने वाले चित्र का चित्रांकन किया गया था, जिससे यह समझ में आ रहा था कि विज्ञान प्रदर्शन में विज्ञान का क्या महत्व हमारे जीवन में है। साथ ही इसके माध्यम से हम अपने जीवन में कैसे इसको उतारकर सुख में बना सकते हैं। इस साइंस प्रदर्शनी में विद्यालय के छात्राओं ने विज्ञान का जीवन में क्या महत्व,प्रयोग है,कैसे उसका प्रयोग कर इसका लाभ उठा सकते हैं।इसके बारे में विस्तृत रूप से प्रदर्शनी मेंआने वाले छात्राएं,महिलाएं, अभिभावक,शिक्षक को बड़ी सफलतापूर्वक,आसानी के साथ छात्र-छात्राओं ने समझाया और बताया।इस विज्ञान प्रदर्शनी में आएआगंतुकू को छात्र छात्राओं के द्वारा प्रदर्शित किए गए सभी प्रकार के प्रदर्शनी को काफी सराहा,साथ ही छात्र-छात्राओं का मनोबल उनको शाबाशी देकर उत्साह बढ़ाया गया। इस विज्ञान प्रदर्शनी में बाहर से आए छात्र छात्राएं,महिलाएं,अभिभावक को अपनी कलाओं और प्रदर्शनियों से मंत्रमुग्ध कर दिया। सभी ने आशा व्यक्त किया कि आने वाले वर्ष में इससे अच्छा प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।छात्र/ छात्राओं कोअच्छे सेअच्छे तकनीक से उनको गाइड कर इससे भी अच्छा प्रदर्शन का आयोजनअगले वर्ष किया जाए।इस अवसर पर शहर के गणमान्य व्यक्ति,सामाजिक कार्यकर्ता,शिक्षाविद,प्रख्यात शायर की उपस्थिति सराहनीय रही। इस विज्ञान प्रदर्शनी में आयोजनकर्ता में मुख्य रूप से विद्यालय के निदेशक,इरशाद आलम,शिक्षक आरिफआलम, मौलाना कौसरअहमद नियाजी, मौलाना मोहम्मद अम्मार, तनवीरअहमद के अलावा नियाजअहमद,प्रोफेसर मोहसिन आलम,नसीमअहमद नसीम, जुबेरअहमद उपस्थित रहे। अलफलाह पब्लिक स्कूल इस शहर के एक निजी मुस्लिम शिक्षण संस्थानों में से ऐसी संस्था है जहां मुस्लिम छात्राएं निडर होकर बिना किसी बाहरी प्रवेश के शांतिपूर्वक विद्यालय में सभी नियमों का पालन करते हुए इस स्वतंत्रतापूर्वक शिक्षा ग्रहण करती चली आ रही है। शहर का एकमात्र निजी शिक्षण संस्थान है जहां विभिन्न तरह केआकर्षक, मनमोहक,दिलचस्प कार्यक्रम का आयोजन सालों भर किया जाता रहता है।