दहेज के लिए विविहिता की हुई हत्या,प्राथमिकी हुई दर्ज।

दहेज के लिए विविहिता की हुई हत्या,प्राथमिकी हुई दर्ज।

Bettiah Bihar West Champaran

दहेज के लिए विविहिता की हुई हत्या,प्राथमिकी हुई दर्ज।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

रामनगर (पच्छिम चम्पारण)
रामनगर नगर के बिलासपुर में दहेज के लिए एक विवाहिता, उषा कुमारी,उम्र 25 वर्ष की हत्या कर दी गई है,यह बिलासपुर निवासी,जितेंद्र राम की पत्नी थी,उसकी संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने की सूचना मिली है। पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस के आने की जानकारी मिलते ही ससुराल पक्ष के लोग घर छोड़कर फरार हो गए। मृतिका का मायका चौतरवा थाना क्षेत्र के पतीलार गांव में बताया गया है।मृतिका के परिजनों ने संवाददाता को बताया कि साढे तीन वर्ष पूर्व उषा कुमारी के शादी हुई थी, उसको दो बच्चे हैं।उषा के ससुराल वाले लगातार दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करते थे,ससुराल वालों ने उन्हें फोन करके बताया कि उषा की तबीयतअचानक बहुत खराब हो गई है। सूचना मिलने पर मायके पक्ष वाले बिलासपुर पहुंचे तो उषा का शव पड़ा हुआ था,उन लोगों ने उषा के पति जितेंद्र राम साहित ससुराल के अन्य सदस्यों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है।परिजनों ने संवाददाता को बताया कि उषा को शादी के बाद स से ही दहेज की मांग को लेकर परेशान किया जाता रहा है, थानाअध्यक्ष दीपक कुमार ने संवाददाता को बताया कि पुलिस ने उषा के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।इस मामले में मृतिका के परिजनों की शिकायतत पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई।साथ हीअपराधियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *