*बेतिया /सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट*
गोपालपुर पुलिस ने लूट की योजना बना रहे एक अपराधी को एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।पकड़ाया अपराधी राजकुमार (20)साकिन दुलार पट्टी मिश्र टोला, थाना शनिचरी का रहनेवाला है।मिली जानकारी के अनुसार गोपालपुर पुलिस को सूचना मिली कि घोघा चौक के पास कुछ अपराधी इकट्ठा हुए है,और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है।सूचना पर सक्रिय पुलिस ने तुरंत उस जगह पर छापेमारी कर दिया।उधर पुलिस बल को देखते ही अपराधी भागने लगे।अंधेरे का लाभ उठाकर चार अपराधी भागने में सफल रहे।वही पुलिस ने एक अपराधी को एक अपाची बाइक ,देशी कट्टा एवं एक जिंदा गोली के साथ पकड़ लिया।पकड़ाए गए व्यक्ति ने अन्य चारो अपराधियो की पहचान पुलिस को बताया।उसने आगे बताया कि हम सभी एक फाइनेन्स कंपनी के कर्मी जो बेतिया से आने वाला है और अपने घर पिपरा चनपटिया जाने वाला है, उसे लूटने के फिराक में थे।घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि अपराधी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।अन्य अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है।