जोगापट्टी में 8 बोरा गेहूं कालाबाजारी से बेचते हुए ग्रामीणों ने पकड़ा किया जमकर हंगामा

जोगापट्टी में 8 बोरा गेहूं कालाबाजारी से बेचते हुए ग्रामीणों ने पकड़ा किया जमकर हंगामा

Bettiah Bihar

 

न्यूज़ ब्यूरो तथा चनपटिया संवाददाता मुख लाल महतो का संयुक्त रिपोर्ट

बेतिया- योगापट्टी प्रखंड के पिपरा नौरंगिया गांव में जन वितरण दुकानदार कन्हैया कुमार पांडे द्वारा 8 बोरा गेहूं कालाबाजारी कर टांगा पर लगे 8 बोरा गेहूं को पकड़ कर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया

ग्रामीणों का कहना है कि 8 बोरा गेहूं लादकर तांगा से ले जा रहे तांगा चालक से ग्रामीणों ने जब पूछा कि गेहूं कहां ले जा रहे हो तो स्वर प्रथम तांगा चालक ने उत्तर दिया कि डीलर साहब के घर से अपना राशन ले जा रहा हूं जब ग्रामीणों ने प्रश्न किया कि तुम्हारा कितने यूनिट का कार्ड है कि 8 बोरा गेहूं मिलता है तो टांगा चालक की मुंह बंद हो गई और आगे कुछ नहीं बोल सका

तब जाकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना जोगापट्टी पुलिस को दी सूचना मिलते ही योगापट्टी पुलिस दलबल के साथ एवं नौरंगिया पिपरा पंचायत के मुखिया संतोष कुशवाहा घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना जिस पर मुखिया संतोष कुशवाहा इसको सरासर गलत बताया

कोई घटना की सूचना पाकर योगापट्टी प्रखंड के एम ओ अभय कुमार बैरिया के अमरेंद्र कुमार चनपटिया के सौरभ कुमार एसडीएम विनोद कुमार जन वितरण दुकानदार कन्हैया कुमार पांडे से पूछताछ जारी कर दी है

एसडीएम विनोद कुमार ने बताया कि जांच उपरांत मामला सही पाया गया तो जन वितरण दुकानदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *