मलेशिया, इंडोनेशिया, कतर और दुबई से स्टार्टअप जोन को मिला करोड़ों का ऑर्डर।

मलेशिया, इंडोनेशिया, कतर और दुबई से स्टार्टअप जोन को मिला करोड़ों का ऑर्डर।

Bettiah Bihar West Champaran

विदेशों के व्यापारियों ने कहा, स्टार्टअप जोन में जितना प्रोडक्शन होगा, सभी ले लेंगे।

ऑर्डर मिलने के बाद खासे उत्साहित हैं स्टार्टअप जोन के उधमी, जिलाधिकारी से मिल बतायी सारी बात।

दिल्ली टेक्सटाईल एशोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट ने भी मार्केटिंग की दिखाई रुचि, जिलाधिकारी सहित उधमियों से की बात।

न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान,

बेतिया। यूट्यूब पर स्टार्टअप जोन, चनपटिया के प्रोडक्ट्स की जानकारी मिलने के बाद मलेशिया, इंडोनेशिया, कतर और दुबई के टेक्सटाईल क्षेत्र के बड़े व्यापारियों ने स्टार्टअप जोन के उधमियों से संपर्क साधा और करोड़ों रुपये के साड़ी, लहंगा, शर्ट, टी-शर्ट, जैकेट, ट्रैक सूट आदि का ऑर्डर दे दिया है। उन्होंने यहाँ तक कहा है कि स्टार्टअप जोन में जितना भी प्रोडक्शन होगा, हम सभी ले लेंगे।

ऑर्डर मिलने के बाद स्टार्टअप जोन के उद्यमी खासे उत्साहित हैं और उक्त बातों की जानकारी देने के लिए आज जिलाधिकारी, पश्चिमी चम्पारण से मिलने पहुँचे। उद्यमियों ने जिलाधिकारी को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपके ही प्रयास से चनपटिया स्टार्टअप जोन की ख्यति विदेशों तक में पहुँच गयी है।

उद्यमियों ने बताया कि विदेशों से जितना ऑर्डर मिला है उतना प्रोडक्शन करने में और मशीनें लगानी होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि यह स्टार्टअप जोन के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। मलेशिया, इंडोनेशिया, कतर और दुबई से इतने बड़े पैमाने पर ऑर्डर मिलना प्रशंसनीय है। सभी उद्यमी खूब मेहनत करें, भरपूर प्रयास करें और डिमांड को पूरा करें।

इसी दरम्यान वाइस प्रेसिडेंट, दिल्ली टेक्सटाईल एशोसिएशन, श्री टंडन से भी दूरभाष पर जिलाधिकारी एवं उद्यमियों से वार्ता हुई। श्री टंडन ने चनपटिया स्टार्टअप जोन के प्रोडक्शन की मार्केटिंग के लिए रुचि दिखाई है। उन्होंने चनपटिया स्टार्टअप जोन के उद्यमी, श्री ओमप्रकाश पटेल से विभिन्न प्रोडक्ट की रॉ-मेटेरियल, प्रोडक्शन, रेट, क्वालिटी, ट्रांसपोर्टिंग आदि की विस्तृत जानकारी ली। उनके द्वारा प्रोडक्शन से संबंधित डिजिटल कैटलॉग की मांग भी की गई है।

इसी क्रम में जिलाधिकारी ने वरीय उप समाहर्त्ता, श्री रवि प्रकाश को निदेश दिया कि एक्सपोर्ट की बेहतर व्यवस्था एवं निगरानी के लिए अविलंब एक एक्सपोर्ट सेल का गठन कराना सुनिश्चित किया जाय। इस सेल में ऊर्जावान अधिकारियों एवं कर्मियों को शामिल किया जाय जो बेहतर तरीके से स्टार्टअप जोन चनपटिया से एक्सपोर्ट आदि का क्रियान्वयन करा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *