चोरी की बाईक समेत चोर गिरफ्तार, की जा रही है चोर से पूछताछ 

चोरी की बाईक समेत चोर गिरफ्तार, की जा रही है चोर से पूछताछ 

Bihar Crime East Champaran Latest Motihari

चोरी की बाईक समेत चोर गिरफ्तार, की जा रही है चोर से पूछताछ

पूर्वी चंपारण: बनकटवा, जितना थाना की पुलिस ने चोरी की बाईक सहित बाईक चोर को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है, उक्त सम्बन्ध में जानकारी देते हुए
जितना थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि घोड़ासहन थाना क्षेत्र के बरवा कला निवासी जुमरात मियां पिता रोजा मियां के द्वारा आवेदन दिया गया था कि उनका -बी.आर. 05बीबी 5349 न. की प्लेटिना बाईक की चोरी जितना थाना क्षेत्र के गोविंदपुर से अज्ञात चोरों ने कर लिया था.

आवेदन प्राप्ति के आधार पर कांड दर्ज कर अग्रतर अनुसंधान करते हुए व मानवीय आसूचना संकलन करते हुए उक्त मोटरसाइकिल को बरामद करने के साथ चोर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. चोर की पहचान घोड़ासहन थाना क्षेत्र निवासी ओझा दास के पुत्र रौशन कुमार के रूप में की गई है. वहीं उक्त अभियुक्त से अन्यत्र जगहों से चोरी हुए बाइक को पता लगाने हेतु आवश्यक पूछताछ किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *