शनिचरी थाना के बासोपट्टी पंचायत के वार्ड नंबर 14 में चारा मशीन से कट जाने पर युवक की हुई मौत,मचा कोहराम।

शनिचरी थाना के बासोपट्टी पंचायत के वार्ड नंबर 14 में चारा मशीन से कट जाने पर युवक की हुई मौत,मचा कोहराम।

Bettiah Bihar West Champaran

शनिचरी थाना के बासोपट्टी पंचायत के वार्ड नंबर 14 में चारा मशीन से कट जाने पर युवक की हुई मौत,मचा कोहराम।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया(पश्चिमी चंपारण)
सनिचरी थाना क्षेत्र के बासोपट्टी पंचायत के वार्ड नंबर 14 सिथत पटखौली गांव में ट्रैक्टर चलित चारा मशीन से एक युवक का चारा काटते समय एक युवक की दोनों हाथ कट जाने और अन्य अंग कट जाने के कारण उसकी मौत हो गई।

घटना के बारे में संवाददाता को पता चला है कि शनिचरी थाना के बासोपट्टी पंचायत के वार्ड संख्या 14,पटखौली गांव में यह घटना घटी है। पटखौली गांव निवासी,स्वर्गीय सरल ठाकुर के पुत्र,हीरालाल ठाकुर उम्र 32 वर्ष की हुई है। संवाददाता को पता चला है कि मवेशी का चारा काटते समय दोनों हाथ बुरी तरह कट गया,साथ थी उसका पूरा शरीर मशीन में फंसने से उसकी मौत हो गई।
पुलिस को सूचना मिलने पर,
थाना अध्यक्ष कृष्ण मुरारी और पुलिस यूनिट इंस्पेक्टर अभिराम सिंह पूरे दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
पुलिस इंस्पेक्टर ने संवाददाता को बताया कि पुलिस पोस्टमार्टम के लिए तैयारी कर रही थी,मगर परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया,शव को घर पर ले जाकरअंतिम संस्कार कर दिया। मृतक की पत्नी, रीना देवी और बच्चों का का रो-रो कर बुरा हाल है। हीरालाल मवेशी पालन करता था,चारा काटने का काम करता था, इसी से इसका पालन पोषण भरण पोषण होता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *