सिरसिया थाना क्षेत्र के बाबू टोला गर्भुआ गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर किसान की कर दी गई दर्दनाक हत्या।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया (पश्चिमी चंपारण)
पैसे के लेनदेन को लेकर किसान की बेरहमी से हत्या कर दी गई,पहले कुदाल से काटा गया,जख्मी होकर जमीन पर गिरने पर हत्यारा ने ट्रैक्टर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान 45 वर्षीय हृदय मिश्रा के रूप में हुई है,जो अवध बिहारी मिश्रा के पुत्र थे। हृदय मिश्रा की हत्या कुदाल से हमला कर और ट्रैक्टर से कुचलकर की गई।मामला सिरीसिया थाना क्षेत्र के बाबू टोला गर्भुवा गांव की बताई गई है,इस घटना से पूरे इलाके में दहशत में डाल दिया है।
परिजनों ने संवाददाता को बताया कि मृतक का गांव के ही जय प्रकाश यादव से 14 लख रुपए की लेनदेन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था,इस को लेकर दोनों पक्ष में कहां सुनी हो गई, इसी दौरान जयप्रकाश यादव ने कुदाल से हृदय मिश्रा पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया,कुछ देर के बाद उसका बेटा विशाल यादव ट्रैक्टर लेकरआया, जमीन पर गिरे जख्मी हृदय मिश्रा को ट्रैक्टर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया।
परिजन घायल अवस्था में उन्हें गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेजअस्पताल ले गए,मगर डॉक्टर ने देखते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ विवेक दीप पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,हत्या के बाद गुस्सा में परिजनों ने अस्पताल परिसर में जम कर हंगामा किया,पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया,काफी समझाने बुझाने के बाद में तैयार हुए।
घटना के बाद आरोपी जयप्रकाश यादव और उसका बेटा विशाल यादव घर छोड़कर फरार हो गया,उनके घर में ताला लटका हुआ है।
एसडीपीओ विवेक दीप ने संवाददाता को बताया कि यह स्पष्ट रूप से हत्या का मामला है,आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है,उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। गांव में भारी तनाव का माहौल है,जिसे देखते हुए पुलिस लगातार गस्त कर रही है, साथ ही पुलिस गांव वालों को शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस ने ग्रामीणों को भरोसा दिया है किआरोपियों के खिलाफ जल्द और सख्त कार्रवाई की जाएगी।