जमुई में आयोजित राज्य स्तरीय अंडर 17 जूनियर बालक फुटबॉल प्रतियोगिता में पश्चिम चम्पारण की टीम ने लहराया परचम।

जमुई में आयोजित राज्य स्तरीय अंडर 17 जूनियर बालक फुटबॉल प्रतियोगिता में पश्चिम चम्पारण की टीम ने लहराया परचम।

Bettiah Bihar West Champaran

जमुई में आयोजित राज्य स्तरीय अंडर 17 जूनियर बालक फुटबॉल प्रतियोगिता में पश्चिम चम्पारण की टीम ने लहराया परचम।

*रोमांचक मुकाबले में 1-0 से मैच जीतकर बनी चैम्पियन।*

*जिले के खिलाड़ियों में हर्ष का माहौल।*

*जिला पदाधिकारी सहित तमाम खेल प्रेमियोंने टीम को दी बधाई और शुभकामनाएं।*

*खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।*

*बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।*

*बेतिया(पच्छिम चम्पारण)* राज्य स्तरीय अंडर 17 जूनियर बालक फुटबॉल प्रतियोगिता जो जमुई में आयोजित की जा रही है। उक्त प्रतियोगिता में पश्चिम चंपारण ने सेमीफाइनल में मुंगेर को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया था।

आज दिनांक 13 जुलाई 2025 दिन रविवार को फाइनल मुकाबला खगड़िया के बीच अपराह्न 3-50 बजे से प्रारंभ हुआ। टीम के कप्तान अजीत कुमार एकलव्य राज्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र हरनाटाँड़ थे।

मध्यांतर तक मैच बराबरी पर रहा। दोनों में किसी टीम ने गोल नहीं किया था। मध्यांतर के बाद पश्चिम चंपारण ने एक गोल कर दिया।

मैच समाप्ति तक विपक्षी टीम कोई गोल नहीं कर सकी। इस तरह पश्चिम चंपारण की टीम 1-0 से मैच जीतकर चैंपियन बन गयी है।

विदित हो कि पश्चिम चंपारण अंडर 17 बालक वर्ग की संपूर्ण 18 खिलाड़ियों की टीम में 14 प्लेयिंग खिलाड़ी सभी बिहार राज्य एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र हरनाटाँड़ बगहा के हैं।

मैच जीत की खबर से जिले के खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल है। जिला पदाधिकारी, श्री धर्मेन्द्र कुमार, अन्य वरीय पदाधिकारियों सहित तमाम खेल प्रेमियों ने पश्चिम चम्पारण की टीम को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी हैं और खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *