बैरिया में एक दिव्यांग महिला के साथ हुआ दुष्कर्म,दो लोगों पर केस,एक हुआ गिरफ्तार।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बैरिया (पश्चिमी चंपारण)
बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में रात्रि 10:00 बजे मानसिक विक्षिप्त दिव्यांग महिला के साथ दुष्कर्म के मामले में दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।प्राथमिकी में शाही टोला गांव के भोली मियां एवं महालदो मियां को नामजद किया गया है पुलिस ने भोला मियां को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।एक अन्यआरोपी महालोदी मियां फरार है, उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। थानाअध्यक्ष,अंजेश कुमार ने संवाददाता को बताया कि मानसिक विक्षित महिला के साथ दुष्कर्म मामले में महिला के पति केआवेदन पर कांड दर्ज कर,शाहीटोला निवासी भोली मियां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। संवाददाता को पता चला है कि वह गांव-गांव में घूमा करती थी,इस दौरान पुल के समीप दोनों युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया,चिल्लाने की आवाज सुनकर लोगों में आरोपित भोला मियां को पकड़ लिया।