डिजिटल ठगी के खिलाफ बेतिया पुलिस का अभियान: 2 गिरफ्तार, बैंक खातों का हुआ खुलासा
रमेश ठाकुर की सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया(पच्छिम चम्पारण) साइबर पुलिस ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए सुनियोजित कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस को आरोपियों के घरों से 13 एटीएम कार्ड, 9 पासबुक, 6 चेकबुक और 2 मोबाइल फोन बरामद हुए, जो साइबर अपराध में इस्तेमाल किए जा रहे थे।
*सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई*
बेतिया साइबर थाने को एक गुप्त सूचना मिली कि नया टोला, इंदिरा चौक के इरफान अख्तर और उसके सहयोगी साइबर ठगी से प्राप्त धनराशि को विभिन्न बैंक खातों में जमा करा रहे हैं और कमीशन के आधार पर इसकी निकासी कर रहे हैं। इस सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस अधीक्षक बेतिया के निर्देश पर साइबर क्राइम विभाग की एक विशेष टीम ने छापेमारी की योजना बनाई।
*तीन स्थानों पर छापे, दो आरोपी गिरफ्तार*
पुलिस टीम ने सबसे पहले इरफान अख्तर के घर छापा मारा, जहां से इरसाद अख्तर को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान 11 एटीएम कार्ड, 4 पासबुक और 1 मोबाइल फोन जब्त किया गया। आरोपी के बयान के आधार पर पुलिस ने दो अन्य स्थानों पर भी छापेमारी की:
1. आसिफ जावेद उर्फ प्रिंस के घर से 1 पासबुक और 1 मोबाइल फोन बरामद हुआ।
2. हसन खान के घर से 6 चेकबुक, 4 पासबुक और 1 एटीएम कार्ड जप्त किया गया।
इस ऑपरेशन में इरसाद अख्तर और आसिफ जावेदको गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है।
*साइबर ठगी का बड़ा नेटवर्क*
पुलिस के अनुसार, यह गिरोह साइबर ठगी के जरिए लोगों से लाखों रुपये की धोखाधड़ी करता था और उस धन को विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर करके एटीएम से निकाल लेता था। इस मामले में बेतिया साइबर थाना में कांड संख्या 33/25, दिनांक 13-07-2025 दर्ज की गई है।
*पुलिस की अपील: सतर्क रहें, शिकायत करें*
बेतिया पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि उनके साथ किसी भी प्रकार की साइबर ठगी या वित्तीय धोखाधड़ी हुई है, तो वे तुरंत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क करें या www.cybercrime.gov.in पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराएं।