साइबर केस मामले में लौरिया पुलिस ने तीन युवकों को अलग अलग जगहों से किया गिरफ्तार।

साइबर केस मामले में लौरिया पुलिस ने तीन युवकों को अलग अलग जगहों से किया गिरफ्तार।

Bettiah Bihar West Champaran

साइबर केस मामले में लौरिया पुलिस ने तीन युवकों को अलग अलग जगहों से किया गिरफ्तार।

लौरिया से राजा मिश्रा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।लौरिया (पच्छिम चम्पारण)

बलथर थाने के भंवरी गांव से उदेशसाह के पुत्र सुरज तथा चौतरवा थाने के इंगलिसीया गांव के ध्रुव प्रसाद के पुत्र रितेश तथा चौतरवा थाने के परसौनी गांव निवासी अशोक हलदर के पुत्र अमरजीत को गिरफ्तार किया गया है
इस संबंध में थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया की लौरिया थाने जिरीया गांव निवासी हीरामन पासवान के पुत्र डबलु पासवान ने लौरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।जिसमें डबलु पासवान के मोबाइल गुम हुई थी उसी मोबाइल से डेढ़ लाख रुपए का ट्रांजेक्शन अज्ञात व्यक्ति द्वारा उपरोक्त तीनों के पेफोन पर ट्रांसफर हुए थे।
इस संबंध में रितेश अमरजीत एवं सुरज पर साइबर क्राइम मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *