14 वर्षीय किशोर का नदी में डूबने से हुई मौत,नदी से निकला गया शव।
बैरिया से अजहर आलम के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बैरिया/बेतिया(पच्छिम चम्पारण)
बैरिया थाना क्षेत्र के सिसवा सरिया पंचायत में एक 14 वर्षीय किशोर,आकाश के नदी में डूबने से उसकी मृत्यु हो गई है, मृतक की पहचान गोविंदगंज थाना क्षेत्र के कोहा माटी के बरम गांव निवासी, प्रताप साह के बेटे,आकाश कुमार के रूप में की गई है।
आकाश अपनी फूफा कृष्ण आचार्य घर शादी समारोह में शामिल होने बगिया थाना क्षेत्र के भटवालिया गांव आया था, दोपहर सरियामन घाट पर पूजा चल रही थी,आकाश कालिया मां के किनारे पूजा देखने गया था,इसी दौरान उसका पैर फिसल गया,वह नदी के गहरे गड्ढे में गिर गया, जब तक लोग उसे बचाने पहुंचते तब तक वह डूब चुका था। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की अपार भीड़ जमा हो गई है।परीजनों की रोने गाने से गांव में सन्नाटा छा गया पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
गोताखिरों ने आकाश के शव को नदी से बाहर निकाला। सूचना मिलते ही बैरिया थाने के पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने शव कोअपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया।थानाअध्यक्ष,अंजेश कुमार ने संवाददाता को बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।