नई दिल्ली से दो दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे लौरिया प्रखंड के दो बी.एल.ओ।
लौंरिया से राजा मिश्रा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
लौंरिया(पच्छिम चम्पारण)
नई दिल्ली के द्वारका स्थित भारत अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र एवं चुनाव प्रबंधन संस्थान से जिला के लौरिया एवं नरकटियागंज विधानसभा के एक-एक मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी (बीएलओ) प्रशिक्षण प्राप्त कर वापस लौट आए हैं। ये दोनों बीएलओ अब मास्टर ट्रेनर बनकर अपने अपने विधानसभा के अन्य बीएलओ को प्रशिक्षण देंगे। बता दें कि इन बीएलओ का प्रशिक्षण भारत अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र एवं चुनाव प्रबंधन संस्थान (आइआइआइडीईएम) में 30अप्रैल एवं एक म ई को हुआ है। जिसमे लौरिया विधानसभा एवं नरकटियागंज क्षेत्र से एक एक बीएलओ नरकटियागंज एसडीएम सुर्य प्रकाश गुप्ता की अगुवाई में दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण हेतु गये।विधानसभा से एक एक बीएलओ हुए थे शामिल अव यहां प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए थे। जिन बीएलओ का प्रशिक्षण हुआ है, , 03 नरकटियागंज से राजीव कुमार वर्मा , 05 लौरिया से ब्रिजेंद्र राव शामिल हैं। प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे बीएलओ में शामिल राजीव कुमार वर्मा नई दिल्ली में प्रशिक्षण के दौरान सभी बीएलओ को बताया गया कि विधानसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष विश्वसनीय और त्रुटि मुक्त चुनाव कराने के लिए सभी को प्रशिक्षण दिया गया है
मिला है। इससे एक नई ऊर्जा मिली है जो निर्वाचन कार्य करने में काफी मददगार होगा। उन्होंने बताया कि अब से वे बतौर मास्टर ट्रेनर विधानसभा क्षेत्र के अन्य बीएलओ को प्रशिक्षण देंगे।