लौरिया के सिसवनिया गांव में पागल कुत्ते का आतंक, एक ही दिन में करीब दर्जनभर लोग घायल।

लौरिया के सिसवनिया गांव में पागल कुत्ते का आतंक, एक ही दिन में करीब दर्जनभर लोग घायल।

Bettiah Bihar West Champaran

लौरिया के सिसवनिया गांव में पागल कुत्ते का आतंक, एक ही दिन में करीब दर्जनभर लोग घायल।

ग्रामीणों में दहशत, कुत्ते को मार गिराया गया।

लौरिया से राजा मिश्रा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

लौरिया (पच्छिम चम्पारण)
लौरिया थाना क्षेत्र के सिसवनिया पंचायत अंतर्गत शेख टोली, वार्ड संख्या एक में गुरुवार को पागल कुत्ते के आतंक से अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि एक ही दिन में पागल कुत्ते ने लगभग एक दर्जन लोगों को काटकर घायल कर दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, कुत्ता अचानक उग्र हो गया और राह चलते लोगों पर हमला करने लगा। देखते ही देखते कई लोग उसके हमले का शिकार हो गए। घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। बाद में ग्रामीणों ने सुरक्षा की दृष्टि से उक्त पागल कुत्ते को मार गिराया।
घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार ने बताया कि कुत्ते के काटने से घायल सभी लोगों को बिना देरी किए एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगवाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि सभी लोग पूरी डोज जरूर लें और किसी भी प्रकार की लापरवाही या संकोच न करें, क्योंकि रेबीज एक जानलेवा बीमारी है।
डॉ. कुमार ने लोगों से अपील की कि कुत्ते के काटने की स्थिति में घाव को तुरंत साबुन और साफ पानी से धोकर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें। वहीं, स्थानीय प्रशासन से क्षेत्र में आवारा कुत्तों पर नियंत्रण और टीकाकरण अभियान चलाने की मांग भी उठने लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *