
रिपोर्ट= कुन्दन कुमार, पटना: 24 जनवरी बिहार की बेटी और सुपर मॉडल आरोही श्रीवास्तव को जेनिथ कामर्स एकादमी ने सम्मानित किया है और उन्हें थाइलैंड में सुपरमॉडल इंटरनेशनल 2019 में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिये बधाई एंव शुमकामना दी है।
मिस वर्ल्ड नोबेल क्वीन इंटरनेशनल 2018 थर्ड रनर अप आरोही श्रीवास्तव
आगामी 29 जनवरी से 09 फरवरी तक थाइलैंड में होने वाले सुपरमॉडल इंटरनेशनल
2019 में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही है।

राजधानी पटना के बोरिग रोड स्थित जेनिथ कामर्स एकादमी की ओर से एक कार्यकम का आयोजन किया गया, जिसमें आरेाही श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया है। जेनिथ कामर्स एकादमी के प्रबंध निदेशक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि आरोही ने बिहार का नाम रौशन किया है।
सुनील कुमार सिंह ने आरोही श्रीवास्तव को सुपरमॉडल
इंटरनेशनल 2019 में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिये बधाई एवं शुभकामना दी है। आरोही श्रीवास्तव ने बताया कि इस शो में विश्वभर से 53 प्रतिभागी
शिरकत कर रही हैं, और हमें भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है। जिसे लेकर वह बेहद रोमांचित महसूस कर रही है।

बिहार की राजधानी पटना की रहने वाली आरोही श्रीवास्तव के पिता अनिल श्रीवास्तव और मां वीणा रंजनी सचिवालय में सेक्सन ऑफिसर के रूप में काम किया है। आरोही पांच बहनों में सबसे छोटी है, आरोही ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राजधानी पटना से पूरी की।
उन्होंने पटना वुमेन्स कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की, आरोही अभी पटना यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री की पढाई कर रही है। सुष्मिता सेन को रोल मॉडल मानने वाली आरोही बचपन के दिनों से ही मॉडल बनने का ख्वाब देखा करती थी, हालांकि परिवार के सदस्य उन्हें आईएस ऑफिसर
बनाना चाहते थे।
आरोही ने पहली बार जेडी वुमेन्स कॉलेज में मॉडलिंग हंट शो में हिस्सा लिया जिसमें वह मिस फ्रेशर चुनी गयी। आरोही ने वर्ष 2015 में मॉडलिंग शो मिस बिहार में हिस्सा लिया जिसमें उन्हें सेकेंड रनरअप के खिताब से नवाजा गया। वर्ष 2018 में आरोही ने मिस रूबरू इलाइट का ताज अपने नाम कर लिया।

वर्ष 2018 में आरोही ने कमबोडिया में आयोजित मिस वर्ल्ड नोबेल क्वीन इंटरनेशनल 2018 में हिस्सा लिया जिसमें उन्हें थर्ड रनर अप का खिताब मिला। आरोही ने बताया कि वह अपनी कामयाबी का श्रेय अपनी मां को देती है जिन्होंने उन्हें हमेशा सपोर्ट किया है।
आरोही ने बताया कि उन्हें हारमोनियम बजाने और डांस करने का बेहद शौक है। आरोही श्रीवास्तव पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट आफ एनिमल्स (पेटा) से जुड़ी है और पशुओं के संरक्षण की दिशा में भी काम कर रही है।