बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
मझौलिया (पश्चिमी चंपारण) स्थानीय रामेश्वर दयाल मध्य विद्यालय में अल्पना रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने सुंदर और आकर्षक अल्पना का चित्र बनाकर सबका मन मोह लिया। निर्णायक कंप्यूटर शिक्षिका हिना गुलशन ने सभी छात्रों के बीच से तीन सफल छात्रों का चयन किया।
जिनमें वर्ग 7 के देवा कुमार शर्मा अनुष्का कुमारी आरिफ हुसैन मुख्य है। वही सिमरन कुमारी और पुष्पांजलि कुमारी को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सफल प्रतिभागी अनुष्का कुमारी और देवा कुमार ने बताया कि पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद भी जरूरी है लेकिन चित्रकला भी विशेष रूप से छात्रों के लिए आवश्यक है।
चित्रकला के माध्यम से बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को बाहर निकालने का प्रयास किया जाता है।
इस अवसर पर विद्यालय के निर्देशक रामजी शर्मा प्रधानाध्यापक श्री ठाकुर रामावती देवी गुड़िया कुमारी आयशा खातून रिंकी देवी अर्चना देवी चंद्रिका प्रसाद आदि शिक्षक उपस्थित थे।
इस चित्रकला प्रतियोगिता का संचालन सहायक अनिल कुमार शर्मा ने किया।