अवैध गतिबिधियों पर पूर्ण रूप से लगे लगाम:-बीडीओ शराब की तस्करी पर रखे पैनी नजर*

अवैध गतिबिधियों पर पूर्ण रूप से लगे लगाम:-बीडीओ शराब की तस्करी पर रखे पैनी नजर*

Bettiah सिकटा
अवैध गतिबिधियों पर पूर्ण रूप से लगे लगाम:-बीडीओ शराब की तस्करी पर रखे पैनी नजर*

 

*बेतिया/ सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट*

पंचायत चुनाव को लेकर पड़ोसी देश नेपाल व भारतीय पुलिस की बैठक स्थानीय थाना परिसर में आयोजित की गई।इसकी अध्यक्षता बीडीओ मीरा शर्मा ने किया।बैठक के क्रम में पंचायत चुनाव को लेकर कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की गई।जिसमें सीमा पर अवैध गतिविधियों पर पूर्ण रूप से अंकुश लग सके।सीमा पार से हो रही शराब की तस्करी पर पड़ोसी देश नेपाल के पुलिस पदाधिकारी से भी सहयोग की मांग की गई ताकि यहाँ पर चुनाव प्रभावित नही हो सके।बीडीओ मीरा शर्मा ने कहा कि चुनाव में किसी प्रकार की अड़चन नही आये, सभी कोई मिलकर काम करे।चुनाव को प्रभावित करने के लिए, मतदाता को प्रलोभन देने में शराब की अहम भूमिका रहती है।इसलिए इसकी तस्करी पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने की जरूरत है।हालांकि पंचायत चुनाव की गंभीरता को देखते हुए नेपाल के भी प्रशाशनिक अधिकारी पूर्ण सहयोग करने का भरोसा दिलाया।सभी ने मिलकर एक टीम बनाकर कार्य करने पर अपनी सहमति जताई।मौके पर एसएसबी के निरीक्षक राजनंदन कुमार,नेपाल सशस्त्र बल बंजारी के निरीक्षक कृष्ण बहादुर पौडेल, भीष्वा चौकी के एसआई युवराज पांडेय सिकटा थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो, बलथर के राजेश कुमार झा, कंगली के पीके समर्थ, गोपालपुर के राजरूप राय आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *