बेतिया से वकीलुर रहमान खान की बयूरो रिपोर्ट! इनरवा. ( पश्चिमी चंपारण )
मैनाटांड प्रखंड में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर एक दिन का अफसाना को बीडीओ बना के सम्मानित किया गया। प्लान इंडिया के माध्यम से मनाया गया अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मैनाटांड पंचायत के भेड़ीहरवा निवासी महबूब अंसारी की पुत्री अफसाना खातून को एक दिन का बीडीओ बना कर क्षेत्र के सभी बालिकाओं को संदेश दिया गया की शिक्षा सबसे जरुरी है। बीडीओ पंकज कुमार ने बताया की अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस का उद्देश्य बालिकाओं के अधिकारों का संरक्षण करना तथा उनके समक्ष आने वाली चुनौतियों एवं कठिनाईयों की पहचान करना है. इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य यह भी है कि समाज में जागरूकता लाकर लड़कियों को वे समान अधिकार दिलाये जा सकें, जो कि लड़कों को दिये गये हैं. वही पंकज कुमार की पुत्री प्रिया कुमारी को भी असिस्टेंट बीडीओ बनाया गया। मौके पर प्लान इंडिया के वेदप्रकाश मिश्रा, शत्रुघ्न प्रसाद आदि लोग मौजूद रहें।
