जिला स्तर पर कला उत्सव का आयोजन, प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों की प्रतिभा में निखार आता है: जिला कार्यक्रम पदाधिकारी। 

जिला स्तर पर कला उत्सव का आयोजन, प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों की प्रतिभा में निखार आता है: जिला कार्यक्रम पदाधिकारी। 

Bettiah Bihar West Champaran

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की बयूरो रिपोर्ट।

बेतिया। मंगलवार को माध्यमिक शिक्षक संघ भवन के सभाकक्ष में जिला स्तर पर कला उत्सव का आयोजन संपन्न हुआ ।कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रतिभागियों को सम्बोंधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों की प्रतिभा में निखार आता है और विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भी रुचि लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कला उत्सव-बच्चों में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का बेहतर मंच प्रदान करता है। कार्यक्रम के संयोजक राजीव कुमार पाठक ने बताया कि चयनित प्रतिभागी प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। कला उत्सव प्रतियोगिता में जहां शास्त्रीय संगीत गायन एवं नृत्य पारंपरिक लोक संगीत गायन एवं नृत्य, संगीत वादन तथा दृश्य कला (द्वि -आयामी) दृश्य कला (त्रि-आयामी) स्थानीय खेल खिलौने तथा नाटक एकल अभिनय जैसी प्रतियोगिताएं शामिल थी। आयोजन में निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में असलम कव्वाल, गोपाल ठाकुर, कुमारी सीमा, भारत कुमार झा, सतीश कुमार मिश्र थे।
इस अवसर पर संभाग प्रभारी विकास कुमार जयसवाल, जितेंद्र सिंह, ज्योति प्रकाश, मुकुल कुमार झा, शिव शंकर प्रसाद, आरिफ रजा, राजकुमार पाण्डेय, राजेश कुमार, सत्यम मिश्रा, अनिल शर्मा, हरिशंकर मिश्र आदि उपस्थित थे।धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सुरेन्द्र कुमार राम द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *