पीड़ितों के बयान पर जांच में जुटी पुलिस।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
नौतन(पच्छिम चम्पारण) थाना क्षेत्र के दक्षिण तेल्हुआ पंचायत के बरियारपुर गाँव में पूर्व से चल रहे जमीनी विवाद से खार खाये आरोपियों ने सोमवार की शाम बाजार से घर लौटने के क्रम में पिता और मासूम पुत्र पर जानलेवा हमला बोल लहुलुहान कर दिया।शोर सुन आये परिजन नौतन पीएचसी लाये।जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख बेतिया जीएमसीएच में रेफर कर दिया।इलाज के दौरान मंगलवार की रात बारह वर्षीय गुलशन कुमार की मौत हो गई।हमले में घायल पिता ऋषिकेश मुखिया का इलाज जीएमसीएच में चल रहा है।मृतक के पिता ने पुलिस को बयान देकर बरियारपुर गांव के विनय राय, राजन राय, नारद राय और रामचन्द्र राय सहित आधा दर्जन लोगों को आरोपी बनाया है। घटना की सूचना पर नौतन पुलिस ने मृतक मासूम गुलशन कुमार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।पिता के बयान के आलोक में पुलिस मामले की जांच करने में जुट गयी हैं। घटना के बाद अशोक मुखिया के पुत्र मनोज कुमार ने पुलिस को बताया कि वह बजार से ऋषिकेश मुखिया और उनके पुत्र गुलशन कुमार के साथ बाजार से घर आ रहें थे। तभी पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने जानलेवा हमला कर दिया। जहां मनोज कुमार अपनी जान बचाकर भाग गया। हमले में मासूम गुलशन कुमार और ऋषिकेश मुखिया गंभीर रूप से घायल हो गये। बताया कि मृत किशोर के परिवार से हमलावरों का जमीनी विवाद चल रहा है।जिसको लेकर हमलावरों ने घटना को अंजाम दिया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि घायल ऋषिकेश मुखिया के बयान के आलोक में कांड अंकित कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।