रक्सौल बॉर्डर पर आवाजाही शुरू, बीरगंज में हटा कर्फ्यू: सीडीओ बोले-छोटी घटना भी हुई तो फिर लागू करेंगे, लोगों को किया सतर्क

रक्सौल बॉर्डर पर आवाजाही शुरू, बीरगंज में हटा कर्फ्यू: सीडीओ बोले-छोटी घटना भी हुई तो फिर लागू करेंगे, लोगों को किया सतर्क

Bihar Desh-Videsh East Champaran

रक्सौल: पड़ोसी देश नेपाल के बीरगंज शहर में आज कर्फ्यू को तकरीबन हटा दिया गया है। बुधवार की सुबह छह से 11 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई थी, लेकिन हालात सामान्य देख कर्फ्यू को हटा दिया गया। पर्सा जिला के सीडीओ ने पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी।इस दौरान सीडीओ दिनेश सागर भुसाल ने बताया कि स्थिति सामान्य रही तो दोबारा कर्फ्यू नहीं लगाया जाएगा।

कहीं भी छिटफुट घटना हुई तो दोबारा कर्फ्यू लागू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस गश्ती में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। शरारती तत्वों को चिह्नित कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। कर्फ्यू हटने के बाद लोग अपने दिनचर्या के काम में लौटते दिखे।बॉर्डर पर भी स्थिति सामान्य दिखी।

लोग भारत से नेपाल और नेपाल से भारत आते-जाते दिखे। दो दिनों के कर्फ्यू लगने से दोनों सीमाई शहर रक्सौल व बीरगंज का व्यापार एक दम खत्म हो गया था। कर्फ्यू हटने के बाद बॉर्डर पर आवाजाही शुरू हो गई है। बीरगंज जिला प्रशासन ने लोगों अपील की है कि शांति व सद्भाव बना कर रखे। कही भी हिंसा व उपद्रव को तुरंत पुलिस को सूचना दें।_

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *