भारत नेपाल सीमा पर संयुक्त रूप से वाहन चेकिंग एवं फ्रिक्सिंग कार्य हुआ।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया (पच्छिम चम्पारण)
जिला पुलिस कप्तान के निर्देश केआलोक में,भारत नेपाल सीमा के सेट सभी थानों में भारत और नेपाल के आवागमन वाले रास्तों में, बॉर्डर पर तैनात एस एस बी के जवान एवं पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से वाहन चेकिंग और फ्रिक्सिंग का काम किया।इस वाहन जांच अभियान में कई लोगों से पूछताछ की गई,जांच पड़ताल
किया गया,बाईक की डिक्की,
गाड़ी केअंदर के सामानों की
तलाशी ली गई,संदेहास्पद स्थिति में पाए जाने पर उन
पर कार्रवाई भी की गई।
देश की नाजुक स्थिति को देखते हुए इस तरह का वाहन जांचअभियान चलाने का निर्णय लिया गया है।