निशुल्क सामूहिक विवाह का हुआआयोजन,16 जोड़े विवाह के बंधन में बंधे।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया(पच्छिम चम्पारण)
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 मेंअवस्थित जंगी मस्जिद बेतिया के परिसर में,निशुल्क16 जोड़े विवाह के बंधन में बंध गए,इन16 जोड़ों की शादी का जश्न बड़ी धूमधाम से निकाह की रस्म की अदायोगी हुई। निकाह की रस्म कीअदायगी के समय 16जोड़ों के माता-पिता, गार्जियन,सगे संबंधी,इष्ट मित्र उपस्थित थे। यह सामूहिक विवाह जिला के विभिन्न प्रखंडों,बेतिया,मझौलिया, बैरिया,चनपटिया,लोरिया बगहा,रामनगर,सिकटा के लड़के,लड़कियों का जोड़ा बनाकर शादी कराई गई, जिसका निकाह की रस्मअदा की गई।16 जोड़ों की निकाह का रसम कीअदायगी में,चार चार,तीन तीन,दो दो,एक एक जोड़ों का निकाह पढ़ाने वालों में,उक्त मौलानाओ ने अपनी महती भूमिका निभाई,निकाह के समय स्थानीय मस्जिद के इमामो की दीनी व मिलली जमातों की संयुक्त संगठन एंड वेलफेयर ट्रस्ट बेतिया पश्चिम चंपारण की कमेटी के बैनर तले कराई गई,जो इस शादी की संचालक,व्यवस्थापक है,इन लोगों ने सभी शादी की सभी रस्म कीअदायगी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं,उन में,मौलाना हसन माविया नदवी,मौलाना महबूबआलम नोमानी,
मौलानाआमीरअराफात कासमी,मौलाना नजमुद्दीन कासमी,मौलाना नियाज अहमद कासमी,मौलाना अब्दुल करीम,मुफ्ती नौशाद आलम,यूसुफ कासमी के अलावा कमेटी केअन्य संबंधित सदस्य,शहर के प्रतिष्ठित नागरिक,गणमान्य व्यक्ति,सामाजिक कार्यकर्ता पत्रकार,संलग्न सहयोगी नवजवान उपस्थित थे। इस अवसर पर शहर के काजी शरीयत,मौलाना शमशुल हक, कमेटी केअन्य सदस्यों के द्वारा सभी 16 जोड़ों को दहेज से संबंधितआवश्यक उपयोगी सामान,जेवर,कपड़ा,फर्नीचर, रजाई,तोशक,मच्छरदानी,पलंपलंग,चादर,सोफा सेट,टेबल कुर्सी,अलमीरा,बर्तन इत्यादि देकर,बड़े ही इज्जत के साथ बारातीयो को बेहतरीन खाना खिलाकर खुशी के साथ विदाई की गई। उपस्थित सभी लोगों ने इन16 शादी के जोड़ों में बंधे इन 16 जोड़ों को शादी की मुबारकबाद,बधाइयां देते हुएआशुपूर्ण रूप से दिल की गहराइयों से इन सभी शादी के 16 जोड़ों को शादी स्थल से रुखसत किया। इस प्रकार इस संस्था के द्वारा विगत कई वर्षों से इस तरह के शादी व निकाह के रसम को निशुल्क अदा किया जा रहा है,जिससे मुस्लिम समुदाय में,गरीब, मजबूर,नादार,बेबस,यतीम लोगों की लड़का और लड़कियों की शादी बड़ी आसानी तरीके से हो जा रही जिसमें शादी के जोड़े में बंधने वाले लड़का लड़कियों,उनके माता-पिता,गार्जियन,सगे संबंधी,इष्टमित्र को कोई खास खर्च नहीं पड़ रहा है। इस मौके पर शहर के हजारों की संख्या में,पुरुष,महिलाएं,बच्चे नौजवान की उपस्थिति सराहनीय रही।इस कमेटी के द्वाराअगले वर्ष भी सामूहिक शादी करने का कार्यक्रम तय है,जिसकी सूचना,समय, स्थान,तारीख बाद में की जाएगी।
