दो बाईकों कीआमने-सामने के टक्कर में दसवीं के छात्र की हुई मौत।

दो बाईकों कीआमने-सामने के टक्कर में दसवीं के छात्र की हुई मौत।

Bettiah Bihar West Champaran

दो बाईकों कीआमने-सामने के टक्कर में दसवीं के छात्र की हुई मौत।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया(पच्छिम चम्पारण)
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के दुर्गाबाग से बेलबाग जाने वाली सड़क पर पथ निर्माण विभाग के पासआमने-सामने बाईकों की टक्कर से एक दसवीं की छात्र की मौत हो गई।मृतक की पहचान, रणवीर कुमार यादव,उम्र 16 वर्ष,जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पर्वतीयटोला निवासी, रामनरेश यादव का पुत्र था।
नगर थानाअध्यक्ष,मनोज कुमार सिंह ने संवाददाता को बताया कि परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं की कराया, शव को लेकरअपने घर चले गए। इस मामले मेंआवेदन मिलने पर अग्रसर कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,रणवीर यादव अपने मकान बंगाली कॉलोनी से पर्वतीयाटोला अपने बाइक से बहुत तेज रफ्तार से जा रहा था,ठीक उसी समय दूसरी दिशा से आने वाली बाइक सवार ने जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे से वह जमीन पर गिर गया और घटनास्थल पर ही इसकी मौत हो गई,दूसरा बाइक सवार फरार बताया गया है।मोहल्लेवासियों ने संवाददाता को बताया कि
मृतकअगर हेलमेट पहना रहता तो उसकी जान बच सकती थी। इस घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है,और मोहल्लेवासियों में गम का माहौल छा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *