बेटी के लिए वर देखने जा रहे पिता की सडक हादसे में हुई मौत।

बेटी के लिए वर देखने जा रहे पिता की सडक हादसे में हुई मौत।

Bettiah Bihar West Champaran

बेटी के लिए वर देखने जा रहे पिता की सडक हादसे में हुई मौत।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बगहा(पच्छिम चम्पारण)
बगहा भैरोगंज मुख्य सड़क पर सिकटी पुल के नजदीक रात सड़क हादसे में बाइक सवारअधेड़ की मौत हो गई, वे चिउटाहां थाना क्षेत्र के उसी गांव निवासी,हामिद अंसारी, उम्र 40 वर्ष के थे,वहअपनी पुत्री की शादी के लिए लड़का देखने जा रहे थे,भैरोगंज थानाअध्यक्ष सीता केवट ने संवाददाता को बताया कि रात करीब 7:30 बजे ग्रामीणों से सूचना मिली कि सिकटी पुल के पास एक व्यक्ति सड़क किनारे गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना पर डायल 112 पुलिस की टीम को तत्काल घटनास्थल पर पहुंची।112 पुलिस ने गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को अनुमंडलीय अस्पताल बगहा पहुंचाया, वहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक,डॉक्टर विनय कुमार ने जांच के बाद उन्हें मृत् घोषित कर दिया। चिकित्सक केअनुसार उनके सिर में गंभीर चोट के निशान थे,और नाक से खून बह रहा था,स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्घटना में गहरी चोट लगने से उनकी मौत हुई है। थानाअध्यक्ष ने संवाददाता को बताया कि पहचान होते ही परिजनों को को सूचना दे दी गई।परिजन और ग्रामीण अस्पताल पहुंचे,यहां परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।पुत्र, नेसारअनुसार ने संवाददाता को बताया कि मेरे पिता शाम बहन के लिए लड़का देखने देउर्वा(देवराज )गांव जा रहे थे,वो,इस दौरान रास्ते में किसीअज्ञात वाहन की चपेट मेंआने या दुर्घटना होने से उनकी मौत हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *