*आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के 12 मामले में प्राथमिकी दर्ज*

*आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के 12 मामले में प्राथमिकी दर्ज*

Bettiah Bihar

 

*बेतिया न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान*

जिला प्रशासन द्वारा पंचायत निर्वाचन 2021 को पूर्ण स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी, श्री कुंदन कुमार के निदेश के आलोक में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

ज्ञातव्य हो कि नरकटियागंज प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पदों के लिए मतदान की तिथि 08.10.2021 निर्धारित है। अनुमंडल पदाधिकारी, नरकटियागंज द्वारा आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है तथा इसकी लगातार समीक्षा की जा रही है तथा निर्वाची पदाधिकारी, एसएचओ, सेक्टर पदाधिकारी को निदेशित किया जा रहा है।

अनुमंडल पदाधिकारी, नरकटियागंज, श्री धनंजय कुमार द्वारा बताया गया है कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले को लेकर शिकारपुर थाना अंतर्गत 10 एवं साठी थाना अंतर्गत 02, कुल-12 मामलों में प्राथमिकी दर्ज करते हुए अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण द्वारा सभी एसडीएम को मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु निदेशित किया गया है। उन्होंने निदेश दिया है कि किसी भी सूरत में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होने पाए, इसका विशेष ध्यान रखना है। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाय।

सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सख्ती के साथ कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि होर्डिंग, फ्लेक्स, बैनर, पोस्टर, फ्लैग, वॉल राईटिंग, सामूहिक भोज, लाउडस्पीकर, आर्केष्ट्रा संचालन आदि को गंभीरता से लेते हुए सुसंगत धाराओं के तहत त्वरित कार्रवाई करें। साथ ही वाहनों पर नेम प्लेट, फ्लैग आदि दिखें तो तुरंत आदर्श आचार संहिता के तहत कार्रवाई करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *