लौरिया अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण, अपर सचिव ने दो दिनों में लंबित मामलों के निष्पादन का दिया निर्देश।

लौरिया अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण, अपर सचिव ने दो दिनों में लंबित मामलों के निष्पादन का दिया निर्देश।

Bettiah Bihar West Champaran लौरिया

लौरिया अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण, अपर सचिव ने दो दिनों में लंबित मामलों के निष्पादन का दिया निर्देश।

लौरिया से राजा मिश्रा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

लौरिया (पच्छिम चम्पारण)
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर सचिव अजीववत्सराज ने सोमवार को लौरिया अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अंचल कार्यालय में संचालित विभिन्न राजस्व कार्यों की गहन समीक्षा की और सभी लंबित मामलों को दो दिनों के भीतर निष्पादित करने का सख्त निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान अपर सचिव ने दाखिल-खारिज, परिमार्जन, भूमि अभिलेख अद्यतन, रसीद निर्गमन, नामांतरण सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने संबंधित फाइलों एवं अभिलेखों की जांच कर कार्यों की स्थिति का जायजा लिया। साथ ही कर्मचारियों से लंबित मामलों के कारणों के बारे में भी पूछताछ की।
अपर सचिव ने स्पष्ट रूप से कहा कि भूमि एवं राजस्व से जुड़े मामलों में आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी आवेदन समय-सीमा के भीतर निष्पादित किए जाएं और पारदर्शिता के साथ कार्य किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि लोगों को दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें और उन्हें सरल, सुगम एवं त्वरित सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं।
अंचल अधिकारी नीतेश कुमार सेठ ने बताया कि अपर सचिव ने सभी कर्मियों को ससमय कार्य निष्पादन का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के बाद सभी लंबित मामलों की सूची तैयार कर उनके शीघ्र निपटारे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आम नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा।
इस अवसर पर राजस्व अधिकारी राहुल कुमार, प्रधान सहायक वृजेश कुमार सहित अंचल कार्यालय के सभी राजस्व कर्मचारी एवं प्रशासनिक कर्मी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने अपर सचिव को भरोसा दिलाया कि उनके निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन किया जाएगा और भविष्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।
अपर सचिव के इस निरीक्षण से अंचल कार्यालय में हड़कंप का माहौल रहा और कर्मियों में कार्य के प्रति सक्रियता देखी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *