संवाददता कुमार गौरव
सिकरहन: द्वितीय चक्र की शुरुआत सोमवार को ढाका प्रखंड के गवन्द्री गांव स्थित सत्र स्थल पर पहुंच कर ढाका बीडीओ कुमारी ज्योति ने एक नवजात बच्चे को पोलियो खुराक पिलाकर कार्यक्रम की सुरुआत की। इस मौके पर सत्र स्थल पर उपस्थित महिलाओं को आगामी 19 जनवरी को आयोजित मानव श्रृंखला के बारे बताते हुए सभी लोगों को भाग लेने की अपील की।
उद्घाटन समारोह में बी एच एम राजीव भूषण मिश्रा ,यूनिसेफ के बी एम सी भागेश्वर चौधरी एव केयर प्रतिनिधि कुंदन कुमार सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे, विदित हो कि ढाका प्रखंड मे सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान के कूल 17 सत्र चिन्हित किया गया है। जहाँ आज ढाका मे कूल छ: सत्रों पर सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान के तहत टीकाकरण किया गया।
मंगलवार को भी कुंडवा चैनपुर पंचायत के मुसहरिया, जटवलिया के खरूही, तेलहारा के अमवा ,बलुआ गुआबारी के बंसवरिया टोला, एव गुरहनवा के महुआवा मे एवं आगामी सोमवार को शेष पांच सत्रों पर कार्यक्रम आयोजित किया जाऐगा।