निष्पक्ष चुनाव के लिए मादक पदार्थों की तस्करी व मानव व्यपार पर रोक जरुरी :-बीडीओ*

निष्पक्ष चुनाव के लिए मादक पदार्थों की तस्करी व मानव व्यपार पर रोक जरुरी :-बीडीओ*

Bettiah Bihar सिकटा

 

बेतिया /सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट, हम सबो की पहली प्राथमिकता पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में करना है।इसके लिए मादक पदार्थों व मानव तस्करी पर रोक लगाना बहुत जरूरी है।उक्त बातें बीडीओ मीरा शर्मा ने पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर सभी थानाध्यक्षों के साथ आयोजित एक बैठक के दौरान कहीं।उन्होंने कहा कि यह चुनाव हम सभी के लिए बहुत मायने रखने वाला है।क्षेत्रों में कही कोई गड़बड़ी, व असमाजिक तत्वों का दखल अंदाजी नही हो सभी थानाध्यक्ष पैनी नजर रखे।इसके बाद थानांतर्गत पड़ने वाले संवेदनशील, अति संवेदनशील और वैनरेबल बूथों का सूची चयन करइससे संबंधित प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा।चुनाव को लेकर एसएसटी टीम के गठन एवं नियुक्त किये जाने वाले पदाधिकारियो के चयन पर विस्तार रूप से चर्चा की गई।सिकटा थाना द्वारा बताया गया कि सिकटा थानांतर्गत बर्दहि चौक,बॉडर चौक, सिरिसिया बाजार चौक,और लक्ष्मीपुर बाजार चौक,बलथर थानांतर्गत बलथर चौक, माझर पुल,सडकिया टोला नहर चौक,और गौरीपुर बाजार चौक गोपालपुर थानांतर्गत थाना गेट के सामने,शांति चौक और महेशडा पुल और कंगली थानांतर्गत कठिया मठिया, थाना गेट, भेड़िहरवा और धुतहा मठ चौक पर जांच चेकपोस्ट बनाया जाएगा।वही बीडीओ ने वर्ष 2016 के आधार पर कितने व्यक्तियों पर एफआईआर दर्ज किया गया है इसकी सूची उपलब्ध कराने को कहा।इसके साथ ही बीडीओ ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो इसके लिए 15 सितंबर को दोनों देशों के प्रशाशनिक अधिकारियों के साथ एक बैठक सिकटा थाना में सुनिश्चित कराने को कहा।मादक पदार्थों के बदौलत चुनाव प्रभावित नही हो इस पर विशेष रूप से काम करने सहित कई अन्य बिंदुओं पर गहन विचार किया गया।बीडीओ श्रीमती शर्मा ने कहा कि आप सब बेहतर सहयोग करे तो चुनाव भयमुक्त वातावरण माहौल में सम्पन्न करा लिया जाएगा।जिस पर सभी ने अपनी सहमति जताई।बैठक में एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट सतीश कुमार गुप्ता, सिकटा थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो,बलथर के राजेश कुमार झा,गोपालपुर के राजरूप राय कंगली के पीके समर्थ, अब्दुल वहाब समेत कई अन्य कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *