*सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट*
कलश स्थापना को लेकर भव्य कलश स्थापना जुलूस जलाभिषेक करने के लिए निकली गई।इसमे सैकड़ो की संख्या में कुँवारी कन्याओं व महिलाओं ने भाग लिया।जय माता दी के गगनभेदी नारो से गूंज उठा पूरा वातावरण।इस दौरान भक्तों ने पूजा अर्चना करने के बाद उपवास भी रहा।फल फूल के दुकानों पर काफी भीड़ देखी गई।