CM नीतीश ने UP सरकार को सलाह दी, लोगों को विशेष बस से भेजना का निर्णय गलत।

CM नीतीश ने UP सरकार को सलाह दी, लोगों को विशेष बस से भेजना का निर्णय गलत।

Bihar Patna

पटना: कोरोना के संक्रमण को लेकर पूरे देश में पिछले चार दिनों से लॉकडाउन चल रहा है, जिसकी वजह से दिल्ली और उत्तरप्रदेश में रह रहे लोग अपने घरों तक पहुंचने के लिए यातायात नहीं होने के कारण पैदल ही निकल पड़े थे।

जिसके बाद उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने दिल्ली और यूपी में बिहार या दूसरे राज्यों में रहने वाले लोगों के लिए विशेष बस की सुविधा देने और उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाने की बात कही है। जिसका बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जोरदार विरोध किया है और कहा है कि इस समय में यह निर्णय गलत साबित हो सकता है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि इस तरह से विशेष बसों से लोगों को भेजना एक गलत कदम है और इ्ससे बीमारी और फैलेगी जिसकी रोकथाम और उससे निपटना सबके लिए मुश्किल हो जाएगा।

उन्होंने कहा है कि जो जहां हैं उनके लिए वहीं उनके रहने और खाने-पीन की व्यवस्था की जानी चाहिए। नहीं तो विशेष बस से कहीं और भेजना लॉकडाउन को पूरी तरह से विफल कर देगा। इसीलिए जरूरी है कि जो जहां हैं वहीं रहें और उनकी व्यवस्था की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *