BPSC के 65 वी परीक्षा में 26 वा रैंक लाने वाले यशवंत को बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने किया सम्मानित

BPSC के 65 वी परीक्षा में 26 वा रैंक लाने वाले यशवंत को बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने किया सम्मानित

Bettiah Bihar
  • बेतिया जिले के चनपटिया में एसडीएम का बैंड बाजे के साथ किया गया
  • यशवंत को सम्मानित करते भाजपा बिहार के प्रदेश अध्यक्ष सह बेतिया सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल

बेतिया/ चनपटिया संवाददाता मुख लाल महतो की रिपोर्ट

चनपटिया बीपीएससी 65 वी की परीक्षा में 26 वा रैंक लाने वाले बेतिया जिला के चनपटिया प्रखंड के मोतीपुर गांव निवासी यशवंत कुमार शुक्रवार को रिजल्ट आने के बाद वह अपने गांव पहली बार पहुंचे गांव के लोगों ने बैंड बाजे के साथ उनका स्वागत किया और कुछ दूर कंधे पर बैठाकर घुमाया यशवंत का चयन एसडीएम के पद पर हुआ है

गांव के लोगों ने सम्मान समारोह का आयोजन किया समारोह में भाजपा बिहार के प्रदेश अध्यक्ष सह बेतिया सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल तथा बिहार के पर्यटन मंत्री सह नौतन विधायक नारायण प्रसाद चनपटिया विधायक उमाकांत प्रसाद मौजूद रहे सभी ने यशवंत कुमार को संयुक्त रूप से बधाई दी और सम्मानित किया समारोह में यशवंत ने अपने गुरु शिव शंकर प्रसाद को अंग वस्त्र देकर अभिवादन किया

यशवंत ने बताया की मुझे बहुत खुशी है कि मैं इस गांव का मूल निवासी हूं चाहता हूं कि इस गांव के युवक आने वाले समय में यूपीएससी, बीपीएससी परीक्षा में सम्मिलित होकर रैंक लाए और सफल हो उन्होंने अपने सफलता का श्रेय अपने मां को दिया उन्होंने बताया मां ने पिताजी के गुजरने के बाद हमारी शिक्षा को जारी रखा

इधर यशवंत की माता ने बताया कि पति के गुजरने के बाद उसकी पेंशन से यशवंत को पढ़ाया कुछ दिनों बाद खुद नौकरी की उसको शिक्षा देने के लिए हर उचित व्यवस्था की आज के दिन मुझे बहुत खुशी है कि मेरा बेटा एसडीएम बन गया और क्षेत्र का नाम रोशन किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *