बगहा शुगर मिल में 26 नवंबर से पेराई सत्र का आगाज़,किसानों को समयबद्ध चालान एसएमएस, मिल संचालन हेतु सभी तैयारियाँ पूरी।
बगहा से रमेश ठाकुर के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बगहा(पच्छिम चम्पारण) तिरुपति शुगर्स लिमिटेड, बगहा में गन्ना पेराई सत्र 2025-26 की शुरुआत आगामी 26 नवंबर 2025 (बुधवार) की सुबह 8 बजे से होगी। मिल प्रशासन ने बताया कि निर्धारित तिथि और समय से ही नियमित गन्ना पेराई कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा, जिसके लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं।
मिल प्रबंधन के अनुसार, पिछले वर्षों की तरह इस बार भी किसानों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर गन्ना आपूर्ति हेतु चालान (SMS) भेजा जाएगा। जिस तिथि के लिए तौल का मैसेज जारी होगा, उसी तिथि में गन्ने की तौल की जाएगी। प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि किसी विशेष परिस्थिति में ही चालान/मैसेज की वैधता जारी तिथि से अधिकतम 72 घंटे तक मानी जाएगी। साथ ही जिस प्रभेद के लिए चालान भेजा जाएगा, खरीद भी केवल उसी प्रभेद के गन्ने की की जाएगी।
मिल प्रशासन ने किसान भाइयों से अनुरोध किया है कि मैसेज प्राप्त होने के बाद ही गन्ने की कटाई करें और निर्धारित समय सीमा के भीतर संबंधित प्रभेद के गन्ने की आपूर्ति करें, जिससे व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके और अनावश्यक जाम की स्थिति न बने। साथ ही यह भी अपील की गई है कि सबसे पहले खूंटी गन्ने की आपूर्ति की जाए तथा किसी भी स्थिति में मोरहन (पौधा) गन्ने की कटाई 15 जनवरी से पहले न की जाए।
किसानों की सुविधा को देखते हुए मिल परिसर एवं पथ क्रय केंद्रों पर खरीद व्यवस्था को समय से सक्रिय करने की तैयारी की जा रही है। पथ क्रय केंद्रों पर गन्ना खरीद का कार्य 25 नवंबर 2025 से प्रारंभ किया जाएगा, ताकि 26 नवंबर से मिल में नियमित आपूर्ति सुचारू रूप से जारी रह सके।
