न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान
बेतिया -लोरिया प्रखंड मुख्यालय अवस्थित भुमि रेस्टोरेंट के उदघाटन फीता काटकर मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद सतीश चन्द दुबे व चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह व नरकटियागंज नगर सभापति राधेश्याम तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया।
उदघाटन के दौरान सांसद सतीश चन्द्र दुबे व विधायक उमाकांत सिंह सहित ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा की लौरिया एतिहासिक जगह है यहां के नंदनगढ़ अशोक स्तंभ को देखने हजारों की संख्या में विदेशी पर्यटकों का आना जाना रहता है।देशी पर्यटकों का तो खान-पान हो जाता था परंतु विदेशी पर्यटकों को लौरिया में खाने नाश्ते के लिए वापस या तो कुशीनगर जाना पड़ता था अन्यथा केसरिया या वैशाली।
इसी को देखते हुए यह रेस्टोरेंट लौरिया में खुला है जहां चाईनीज जापानी कोरियन सहित सभी बौद्ध धर्म के अनुयाई के पसंद के अनुसार मेनु के हिसाब से सभी चीजें उपलब्ध है। वहीं दर भी बिहार पर्यटन विभाग के मानक के हिसाब से ही निर्धारित है।
वहीं रेस्टोरेंट के व्यवसथापक सुरज सराफ ने बताया की उनका उद्देश्य भी पर्यटकों को उचित दर पर सभी डिश उपलब्ध कराना है तथा विदेशी पर्यटकों के मनपसंद डिस हेतु खानसामा बाहर से मंगवाया गया है तथा पर्यटकों के लिए विशेष प्रबंध है।।वे इसके लिए लगातार प्रयास करेंगे।
मौके पर डा वतन केसरी डा दिलीप सिंह रामायण पासवान विपीन बिहारी प्रसाद प्रदीप प्रसाद उज्जवल जयसवाल अल्ताफ आलम। निर्भय सिंह प्रिस मिश्रा उपेन्द्र कुमार।
