अपनी 20 सूत्री मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने दिया धरना।

अपनी 20 सूत्री मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने दिया धरना।

Bihar West Champaran लौरिया

मझौलिया संवाददाता संजय पांडे की रिपोर्ट,

बेतिया / मझौलिया – बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के आह्वान पर सोमवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय के समक्ष अपनी 20सूत्री मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ ने धरना दिया।तथा अपनी मांगों का स्मार पत्र बिभाग को दिया गया।उनकी मांगों में आंगनवाड़ी सेविकाओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, सेविकाओं को महिला पर्यवेक्षिका की बहाली में आरक्षण देने, सेवानिवृत्त के बाद पेंसन पोषाहार राशि को बाजार के भाव से आवंटित करनेआदि शामिल है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संघ के  अध्यक्ष रीना कुमारी ने कहा कि सरकार सेविकाओं के साथ शौतेला व्यवहार कर रही है।जबकि किसी भी विषम परिस्थिति में सेविकाएँ अपने कर्तब्य पर मौजूद रहती है जब तक हम लोगों की मांग पूरी नहीं होती है तब तक लगातार चरण वस्त्रिका से सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा जब तक सरकार सम्मानजनक समझौता नहीं तब तक हम लोग अपने मांग पर अडिग रहेंगे।

मौके पर संघ के उपाध्यक्ष मंजू देवी सचिव बबीता कुमारी कार्यकारिणी सदस्यों में संगीता देवी तबस्सुम परवीन सावित्री कुमारी शोभा सिंह आशा देवी समेत सभी आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका उपस्थित थे फोटो भी साथ में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *