दहेज प्रथा के खिलाफ छात्र- नौजवानों ने भरी हुंकार
घोड़ासहन/ पूर्वी चंपारण: 23 मार्च शहीद ऐ आजम भगत सिंह के 91 वाँ शहादत दिवस पर घोड़ासहन स्थित ठाकुर राम मथुरा प्रसाद उच्च विद्यालय के प्रांगण में विधि छात्र संघ के अध्यक्ष मधुसूदन कुशवाहा व नितेश कुमार के द्वारा दहेज प्रथा के खिलाफ में स्पीच कंपटीशन और संकल्प सभा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम शुरू होने के पूर्व सैकड़ों लोगों ने जुलूस निकालकर शहर के बीचो-बीच स्थित शहीदे आजम भगत सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। स्पीच कंपटीशन का उद्घाटन पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी दीपू कुशवाहा व राजीव पाण्डे ने किया। संचालन हिमांशु कुमार व राकेश कुमार ने किया संयुक्त रूप से किया।
मंच पर छात्र नेता विवेक कुमार लालू, संजीव कुमार, संजीत कुमार, हरेंद्र पंडित, आकाश सिंह राठौर, रामनिवास मौर्यवंशी विराजमान थे।
स्पीच कंपटीशन में सुप्रिया मौर्यवंशी, नन्दनी सिंह, स्नेह गुप्ता,अवनीश कुमार, अंजलि कुमारी, अंशू गुप्ता,शिवानी गुप्ता, अभिमन्यु कुमार, रंजन कुमार, सहित दर्जनों लोगों ने अपनी बात रखी।
अंत मे विधि छात्र संघ के अध्यक्ष मधुसूदन कुशवाहा के नेतृत्व में कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो ने संकल्प लिया कि दहेज न लेंगे और न ही देंगे।