बेटे बाप का जमीन बांटते हैं और बेटियां बाप का दु:ख बांटती है: सुप्रिया मौर्यवंशी

बेटे बाप का जमीन बांटते हैं और बेटियां बाप का दु:ख बांटती है: सुप्रिया मौर्यवंशी

Bihar East Champaran Ghorasahan

घोड़ासहन/पूर्वी चंपारण:- 23 मार्च 2022 शहीद दिवस के पावन अवसर पर शहीदे- आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ठाकुर राम मथुरा प्रसाद उच्च विद्यालय के प्रांगण में दहेज़-प्रथा के विरुद्ध भाषण प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजक विधि छात्र संघ के अध्यक्ष मधुसूदन कुशवाहा और नितेश कुमार थे।

कार्यक्रम का उदघाटन पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी श्री दीपु कुशवाहा व राजीव पाण्डेय द्वारा की गई। मंच का संचालन श्री राकेश कुमार व हिमांशु कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मंच पर छात्र नेता विवेक कुमार लालू, रामनिवास मौर्यवंशी, संजीत कुमार, जाप नेता आकाश सिंह राठौर, संजीव कुमार, उमैर आलम, राजु नंदन सर, जयमंगल कुशवाहा, हरेंद्र पंडित, अभिमन्यु कुमार, अमित कुमार विराजमान थे।

बेटे बाप का जमीन बांटते हैं और बेटियां बाप का दु:ख बांटती है: सुप्रिया मौर्यवंशी
भाषण प्रतियोगिता में कुस्मिता कुमारी, नंदनी सिंह, सुप्रिया मौर्यवंशी, शिवानी गुप्ता, अखिलेश कुमार, अवनीश कुमार, प्रियांशु कुमारी, अरुण कुमार, शिल्पी कुमारी समेत घोड़ासहन प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों से आये दर्जनों छात्र/छात्राओं ने भाग लिया।
लगभग 60 से अधिक प्रतिभागियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए स्नेहा गुप्ता प्रथम स्थान, शाम्भवी कुमारी द्वितीय स्थान और सुप्रिया मौर्यवंशी ने तृतीय स्थान हासिल की। सभी विजित प्रतिभागियों को विनर कप व मैडल देकर सम्मानित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में घोड़ासहन के उभरते हुए कलाकार रवि आनंद ने दहेज़-प्रथा के विरोध में एक बेहतरीन झलक प्रस्तुत कर दर्शकों के आखों को नम कर दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *